बीजेपी का नोएडा में प्रबुद्ध सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हुए शामिल
1 min readनोएडा में हुआ बीजेपी का प्रबुद्ध सम्मेलन , केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हुए शामिल
नोएडा, 5 सितम्बर।
यूपी में बीजेपी ने 20 सितम्बर तक सभी 403 विधानसभा में प्रबुद्घ सम्मेलन कराने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। इस कड़ी में रविवार को नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में बीजेपी नोएडा महानगर की तरफ से आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इसके साथ सांसद डॉ.महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह एवं जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज उत्तर प्रदेश से सांसद श्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में प्रबुद्ध वर्ग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों और उनके केंद्र में किस प्रकार से आम जनता का हित निहित है यह सभी को बताया, मंत्री जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को किस प्रकार से नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ यथार्थ में परिवर्तित कर रहे हैं चाहे वह गरीब के लिए आवास योजना हो या राशन वितरण योजना हो अथवा गरीब को उसके व्यापार के लिए बिना गारंटी बैंक से कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराना हो उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और सदैव करती रहेगी अपने संबोधन में मंत्री जी ने प्रबुद्ध वर्ग को उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों के माया जाल में ना फसने का आग्रह किया और यह भी बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी बदतर थी चाहे बिजली की कटौती हो या किसी भी योजना में घोटालों की बढ़ती संख्या हो उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रदेश की जनता को जातियों और संप्रदायों में बैठकर एन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करना चाहता है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के उद्देश्य को लेकर के वर्ष में सतत 365 दिन चलने वाली पार्टी है और जन सेवा ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है॥ प्रबुद्ध वर्ग को दिए अपने संबोधन में
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में जो कुछ भी सही है उसे होने से कोई रोक नहीं सकता और जो गलत है उसको कोई कर नहीं सकता, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधी और माफिया या तो प्रदेश छोड़ कर चले गए या तो जेल में है।
सांसद महेश शर्मा ने प्रबुद्ध वर्ग को बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिले में लगातार विकास कार्यों को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाया है चाहे जेवर एयरपोर्ट जो कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिसमें कार्गो फ्लाइट की सुविधा भी रहेगी जिससे व्यापारी वर्ग को बहुत लाभ होगा अपने संबोधन में सांसद जी ने नगर वासियों को बताया कि एक बिजली उत्पादन संयंत्र भी जिले में लग रहा है जो जिले की भविष्य की बिजली की आवश्यकता की पूर्ति करने में सहायक होगा, कार्यक्रम के समापन भाषण में यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता ने प्रबुद्ध वर्ग के सभी सम्मानित सदस्यों से मोदी जी और योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निवेदन किया तथा अपने कार्यकर्ताओं को पूर्ण उत्साह के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की विजय को सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम में जुट जाने का निर्देश दिया ।
कार्यक्रम में नॉएडा प्रभारी मुंशी लाल गौतम, विधानसभा प्रभारी अशोक मोंगा, कार्यक्रम संचालक जिला महामंत्री उमेश त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, गिरजा सिंह, युधवीर चौहान, मंत्री चमन अवाना, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेश यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमवीर अवाना, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष इंद्रजीत जाटव, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष हरीश वर्मा, शिव कुमार राणा, अनुज शर्मा, अर्पित मिश्रा, सत्यम सिंह, पुष्पा भट्ट, भारतीय, शिवानी शरद, नौटियाल ,राजश्री गुप्ता, सुनीता शुक्ला, डॉ आरती के साथ मधु मेहरा, शिवानी शरद ,भारती नेगी ,वनीता, इंदु यादव, मीना, दीपाली दीक्षित अनुराधा अहूजा उपस्थित रही।
9,864 total views, 2 views today