शिक्षक दिवस पर प्रेरणा कंप्यूटर केंद्र में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन
1 min read
नोएडा। 5 सितम्बर।
प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत संचालित प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र की संचालिका मोनिका चौहान जी ने बताया कि प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 में निःशुल्क प्रेरणा कम्प्यूटर केन्द्र चलाया जाता है।
उन्होंने बताया कि दो माह से 20 बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही हमारी कोशिश रहती है की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया जाए।
मोनिका चौहान जी ने बताया कि यह सभी बच्चें गरीब परिवार से आते है, जो की पैसे देकर कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण नहीं ले सकते है। इस लिए हम ऐसे बच्चों को संस्थान के माध्यम से यहां निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराते है ताकि वह इस टेक्नोलॉजी के समय में पीछे न रह जाए।
इस दौरान प्रतियोगिता में श्रीमती राधा भट्ट और रतन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं द्वितीय स्थान पर प्रांची नेगी रहीं, जबकि तृतीय स्थान पर श्रेया कुमारी और रानी कुमारी रहीं। सभी को संस्थान की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया।
2,965 total views, 2 views today