गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर खोड़ा कॉलोनी में चलाया ऑपरेशन प्रहार, 22 लूटेरे हिरासत में
1 min read-पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयास से 22 लुटेरे अपराधियों को लिया गया हिरासत में
-120 पुलिस कर्मियों ने 3 घण्टे चलाया सर्च अभियान
-दुर्गेश नामक बदमाश भी पकड़ा, उसके खिलाफ 65 मुकदमे दर्ज
-एनसीआर में घटनाओं को देते थे अंजाम, पुलिस पड़ताल में जुटी
गौतमबुद्धनगर, 5 सितम्बर।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, खोडा पुलिस गाजियाबाद व दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से खोडा में रहने वाले ऐसे अपराधियों जो दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लूट की घटना कारित करने वाले लगभग 20 संदिग्ध अपराधियों के घरों में कुल लगभग 120 पुलिसकर्मियों के द्वारा करीब 03 घण्टे सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें दुर्गेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर लगभग 65 मुकदमें पंजीकृत है।
ऑपरेशन के अन्तर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एसीपी-1 नोएडा अंकित शर्मा, एसीपी-2 नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 58 के अतिरिक्त अन्य नोएडा जोन के थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39, थाना एक्सप्रेस वे का पुलिस बल के साथ जनपद गाजियाबाद से क्षेत्राधिकारी इन्द्रापुरम अभय मिश्रा मय पुलिस बल के व दिल्ली पुलिस बल शामिल रहें। ऑपरेशन प्रहार-2 के अन्तर्गत 22 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में सभी संदिग्ध लोगों का डोजियर तैयार किया जा रहा है एवं इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार भविष्य में भी जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एनसीआर के लोगों को भारी राहत मिलेगी और अपराधों में कमी आएगी।
4,771 total views, 2 views today