नोएडा में शहीद कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से
1 min readनोएडा, 8 सितम्बर।
पाकिस्तान की फ़ौज के ख़िलाफ़ सियाचिन बोर्डर पर देश की ख़ातिर 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में 5 अक्तूबर 1998 के दिन अपनी जान क़ुर्बान करने वाले, गेलेंट्री अवार्ड सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा की याद में गत 21 वर्षों से मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम पर खेले जाने वाले 21 वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन) का आयोजन हर वर्ष की तरह 5 अक्तूबर ( कैप्टेन शशिकांत के शहीद दिवस ) से होना तय है।
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी होने वाले ओपन टूर्नामेंट में एनसीआर की कुल आठ क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। 20-20 ओवर के इस टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा जिसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को कम से कम तीन लीग मैच खेलने के लिए मिलेंगे।
मानव सेवा समिति (पंजी०) एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर (पंजी०) के अध्यक्ष यूके भारद्वाज ने बताया कि टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच की विजेता टीम के मैन औफ़ द मैच के साथ, मैन औफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समेन, विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्राफ़ी एवं अन्य उपहारों के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। मैचों के दौरान अंपायरिंग टीम डीडीसीए पैनल के अंपायर्स की होगी।
उन्होंने आगे बताया दस दिन चलने वाले टूर्नामेंट का हर वर्ष उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होता है जिसमें शहीद के माता-पिता फ़्ला० लेफ़्टी० जेपी शर्मा, सुदेश शर्मा, भाई डॉक्टर नरेश शर्मा आदि सभी स्वजन के साथ शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने इकट्ठा होते हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव सुभाष शर्मा ने बताया गत वर्षों के उक्त समारोहों में प्राधिकरण एवं साशन के कई अधिकारियों, राजनेताओं के साथ साथ देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी जिनमें विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल के अतिरिक्त चेतन चौहान, अशोक मल्होत्रा, गुरशरण सिंह, चेतन शर्मा, अजय जडेजा, विजय दहिया, विजय यादव, सबा करीम, प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना एवं बीसीसीआई एवं यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव शुक्ल आदि शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।
टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तारीख़ 30 सितंबर 2021 है एवं आठ टीमों का चयन फ़र्स्ट कम फ़र्स्ट आधार पर किया जाएगा। भाग लेने वाली टीम 9910579079, 9899993780 पर संपर्क कर सकती हैं।
8,981 total views, 2 views today