देश भर में फिर बढ़े कोरोना के मरीज , लगभग 3.93 लाख सक्रिय मरीजों में 70 प्रतिशत केरल में
1 min readनई दिल्ली, 9 सितम्बर।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,263 नए मामले आए हैं,40,567 रिकवरी हुई और 338 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश भर में सक्रिय मरीज 3 लाख 93 हजार 614 में से 2 लाख 70 हजार अकेले केरल में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश मे अब तक कुल 3 करोड़ 31लाख 39 हजार 981 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले। इनमे से 3 करोड़ 23 लाख 4 हज़ार 618 की रिकवरी हो गई। अब सिर्फ 3 लाख 93 हजार 614 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार 4,41,749 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। यहां देश भर के कुल मरीजों का लगभग 68 से 70 प्रतिशत अकेले केरल में है।
2,501 total views, 2 views today