नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी में बिजनेसमैन से मारपीट के आरोपी 8 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

1 min read

 

नोएडा, 9 सितम्बर।

गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने गुरुवार को लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति से मारपीट के 8 वांछित आरोपी सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09.09.2021 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 728/2021 धारा 147/148/308/504/120बी भादवि के अंतर्गत वांछित व प्रकाश में आये 08 अभियुक्तों 1. विक्रान्त तोमर पुत्र शिव कुमार निवासी धौलपुर थाना बहादुरगढ जिला हापुड 2. पवन कुमार पुत्र अशोक प्रकाद निवासी जुकहारी थाना किशनगढ जिला भोजपुर बिहार 3. दिनेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी ग्राम राणा थाना स्याना जिला बुलन्दशहर 4. जावेद आलम पुत्र अजीबुल रहमान निवासी अदरपुर थाना दरभंगा जिला दरभंगा बिहार 5. पकंज तिवारी पुत्र गंगाचरण तिवारी निवासी मधूकर पुर थाना बेबर जिला मैनपुरी 6. कुशल पालीवाल पुत्र सुधीर पालीवाल निवासी तिमनपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी 7. कृष्ण कान्त शुक्ला पुत्र जगमोहन शुक्ला निवासी मानीमऊ थाना कन्नौज जिला कन्नौज 8. अमलेश राय पुत्र नरेश राय निवासी कन्हैया चक थाना परवन्ता जिला खगडिया बिहार वर्तमान निवासीगण गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी को सेक्टर 100 में लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी के गेट नं0 5 से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों ने बताया कि हम सीआईएसएस ब्यूरो प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत है तथा हमें लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी की सुरक्षा हेतु लगाया गया था। दिनांक 08.09.2021 को सोसायटी के निवासी सुरेश कुमार से टावर के शाफ्ट की चाबी मांगने को लेकर कहा सुनी होने पर हम आक्रोश में आ गये और हम सब सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर सुरेश कुमार की लाठी, डंडो से पिटाई कर दी जोकि बेहोश हो गये।

अभियुक्तों का विवरणः
1. विक्रान्त तोमर पुत्र शिव कुमार निवासी धौलपुर थाना बहादुरगढ जिला हापुड हालपता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
2. पवन कुमार पुत्र अशोक प्रकाद निवासी जुकहारी थाना किशनगढ जिला भोजपुर बिहार वर्तमान गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
3. दिनेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी ग्राम राणा थाना स्याना जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
4. जावेद आलम पुत्र अजीबुल रहमान निवासी अदरपुर थाना दरभंगा जिला दरभंगा बिहार वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
5. पकंज तिवारी पुत्र गंगाचरण तिवारी निवासी मधूकर पुर थाना बेबर जिला मैनपुरी वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
6. कुशल पालीवाल पुत्र सुधीर पालीवाल निवासी तिमनपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
7. कृष्ण कान्त शुक्ला पुत्र जगमोहन शुक्ला निवासी मानीमऊ थाना कन्नौज जिला कन्नौज वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।
8. अमलेश राय पुत्र नरेश राय निवासी कन्हैया चक थाना परवन्ता जिला खगडिया बिहार वर्तमान पता गार्ड सीआईएसएस ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी।

 5,170 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.