खबर सच के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को अलीगढ में , करेंगे राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास

1 min read

विनोद शर्मा

नई दिल्ली, 9 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश में चुनावी हवा शुरू होने वाली है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे । 100 एकड़ में बनने वाली इस यूनिवर्सिटी से अलीगढ़, हाथरस ,कासगंज व  एटा जिले के 395 कॉलेजों को जोड़ने का रास्ता खुलेगा। यह यूनिवर्सिटी 2023 में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खैर रोड स्थित लोधा गांव में इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही वे अलीगढ़ में 200 एकड़ में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे । यह कॉरिडोर अलीगढ़ आगरा कानपुर लखनऊ झांसी और चित्रकूट को कनेक्ट करेगा ।

अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने noidakhabar.com को बताया कि 2014 से अब तक अलीगढ़ में कई परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने लागू कराया है , 2017 के बाद यूपी सरकार ने भी अलीगढ़ जिले व आसपास विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा है।इससे क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली है । आने वाले दिनों में हमारी सरकार का फोकस अलीगढ़ क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऐसे उद्योग लगाने से है जिससे लोगों को रोजगार मिले। जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आने वाले हवाई जहाजों की मेंटेनेंस के कार्य के लिए अलीगढ़ क्षेत्र को चुना गया है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना पर इस समय काम चल रहा है

जानते हैं कौन हैं राजा महेंद्र प्रताप सिंह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने सन 1929 में 1. 221 हेक्टेयर जमीन ₹2 सालाना लीज पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दी थी। अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह की याद में यह विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है यह क्षेत्र की शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा । माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का यह पहला कार्यक्रम होगा , इसमें जनसभा का भी आयोजन किया जा रहा है जहां प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के विकास योजनाओं का खाका खींचेगे और पिछले 2017 से लेकर अब तक हुए प्रदेश में महत्वपूर्ण कार्यों की भी चर्चा करेंगे।

 5,689 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com |All rights reserved. | Newsphere by AF themes.