पैरा ओलम्पिक में सिल्वर मैडल विजेता प्रवीण का सांसद डॉ महेश शर्मा समेत कई नेताओं ने किया सम्मान
1 min readगौतमबुद्धनगर , 10 सितम्बर।
पैरा एथलीट Tokyo Paralympics 2020 में गौतम बुध नगर स्थित जेवर के ग्राम गोपालगढ़ निवासी प्रवीण कुमार ने भारत के पैरालम्पिक इतिहास में एक ओर सिल्वर मैडल हासिल किया है | शुक्रवार को नोएडा स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के निवास पर भव्य स्वागत हुआ | इसके बाद परी चौक पर – जीरो पॉइंट होते हुए जेवर टोल होते हुए उनके गाँव गोविंदगढ़ में ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया | क्षेत्र के सांसद व पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा जी ने टोक्यो #Paralympics में मेडल जीत विश्वभर में देश का नाम रोशन करने वाले जेवर के बेटे प्रवीण कुमार को उनके ग्राम गोविंदगढ़ पहुंच कर उन्हें, उनके माता-पिता और उनके गुरु श्री सतपाल जी को सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि भारत सरकार खिलड़ियों को काफी प्रोत्साहित कर खेल को बढ़ावा दे रही है | ये काफी सराहनीय कार्य किया है |
मेरी कर्मभूमि की माटी इस जेवर के गांव गोविंदगढ़ के लाल प्रवीण ने आज हम सबका का माथा ऊँचा कर दिया है। इस बेटे ने पूरे विश्व में हमारा नाम ऊँचा किया, ये हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात है। आपके जेवर की पहचान प्रवीण ने विश्व में बना दी और अब जेवर हवाईअड्डा यहाँ का भविष्य बदल देगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी ने कहा की जेवर में प्रवीण कुमार के नाम पर सड़क व खेल स्टेडियम का निर्माण भी कराया जायेगा |
इस मौके पर दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर , जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह , पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह , जिलाध्यक्ष श्री विजय भाटी , सुभाष भाटी , सतपाल तालान, धर्मेंद्र भाटी , रविंद्र , सोनू वर्मा , संजीव शर्मा समेत काफी लोग उपस्थित रहें |
4,705 total views, 2 views today