गौतमबुद्धनगर जिले में त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान ड्यूटी पर 7 कर्मियों की मौत पर परिजनों को मिले 2 करोड़ 10 लाख
1 min read
गौतम बुध नगर 10 सितम्बर।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौतम बुद्ध नगर वंदिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मृत हुए 7 कार्मिकों के आश्रित/परिवारजन को अनुग्रह राशि के रूप में 30-30 लाख रुपए की दर से कुल 2 करोड़ 10 लाख रुपए का भुगतान आज दिनांक 10 सितंबर 2021 को आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है।
4,921 total views, 2 views today