परमजीत कौर बनी आप नोएडा महानगर इकाई की सचिव
1 min read
नोएडा, 11 सितंबर।
आम आदमी पार्टी नोएडा कार्यालय सेक्टर 18 नोएडा में एक बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सेक्टर 121 नोएडा निवासी परमजीत कौर को नोएडा महानगर इकाई में सचिव मनोनीत किया और परमजीत कौर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचा कर पार्टी को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने भी परमजीत कौर को पार्टी में नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और बताया कि इन अवसर जिला संगठन प्रभारी केशव उपाध्याय,पंचायत चुनाव लड़ चुके बिसरख प्रभारी विनोद नागर, राकेश चंदेल, सुनील चंदेल,साबू मालिक व देवराज बैंसला मौजूद रहे।
10,854 total views, 2 views today