नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 137 के अजनारा और गुलशन होम्स में अवैध क्योस्क ध्वस्त किये
1 min readनोएडा 13 सितंबर।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सेक्टर 137 में ग्रुपहाउसिंग प्लॉट नंबर 7 ए और प्लॉट नंबर 7 बी पर प्राधिकरण अधिकारियों ने सोमवार को ग्रीन बेल्ट में बनी क्योस्क को ध्वस्त कर दिया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अजनारा डेफोडिल और गुलशन होम्ज के फ़्लैट्स ऑनर्स ने शिकायत की थी कि बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से को कमर्शियल यूज में बदल दिया है। इससे इस शिकायत को नियोजन डिपार्टमेंट ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के सामने रखा था उन्होंने 8 सितंबर को इस पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया इसी क्रम में आज प्राधिकरण के दस्ते ने सेक्टर 137 में अजनारा डेफोडिल और गुलशन होम्ज के परिसर में जाकर ग्रीन बेल्ट में बनी दिवस को ध्वस्त कर दिया एक बिल्डर अपार्टमेंट में बेसमेंट के नीचे गोदाम बने थे उन्हें भी हटाया गया। एक और अपार्टमेंट में ग्रीन बेल्ट की जगह पार्किंग की गई थी प्राधिकरण अधिकारियों ने पार्किंग को हटाकर उस क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसित करने का भी निर्देश दिया है।
नोएडा प्राधिकरण की इस कार्यवाही से बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है अधिकारी भी इस मुश्किल में है कि अगर उनके पास कोई शिकायत लंबित तो उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए अगर कार्यवाही नहीं हुई तो अधिकारी को खुद दंड भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में सभी बिल्डर अपार्टमेंट से जुड़े आवंटी नोएडा प्राधिकरण तक अपनी शिकायतें भेज रहे हैं प्राधिकरण के अधिकारी भी उन शिकायतों का जल्दी निपटारा कर रहे हैं । यह इसलिए संभव है किस सेक्टर 93 में सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई के बाद प्राधिकरण को ऐसे मामलों में कार्रवाई करना जरूरी हो गया है। आने वाले दिनों में नोएडा प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगा जिन्होंने नक्शे के विपरीत जाकर लैंड यूज चेंज किया है और उसका कमर्शल इस्तेमाल कर रहे हैं
(Noidakhabar.com न्यूज़ ब्यूरो )
3,298 total views, 2 views today