नोएडा आपके द्वार में नयाबांस के लोगों की मांग, हरौला जैसी अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाएं
1 min readनोएडा, 14 सितम्बर।
नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंगलवार को नयाबास सेक्टर 15 में जनता की समस्याओं को सुना और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया । ग्रामीणों ने सेक्टर 15 में मौजूदा पार्किंग को हरौला गांव की तर्ज पर अंडर ग्राउंड पार्किंग में बदलने की मांग की ताकि पार्किंग की समस्या को हल किया जा सके।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नोएडा में 50 लाख के दो कार्य पूरे कराए गए हैं। 138 लाख के कार्य चल रहे हैं जिसमे पंचायत घर का पुनर्निर्माण और अन्य विकास कार्य हैं । प्राधिकरण अधिकारी ने यह जानकारी भी दी कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल पर 29 लाख 63 हज़ार रुपए खर्च किए जाएंगे । ग्रामीणों ने मांग की कि नया बांस का पंचायत घर 1994 में बना था उसे तोड़कर नया पंचायत घर दो मंजिला बनाया जाए । नयाबांस के क्रीडा स्थल के मेन गेट को सेक्टर 16 की तरफ खोला जाए ।पूरे गांव की सीवर की सफाई की जाए और नाले की सफाई का भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए प्राधिकरण से जानकारी दी गई कि गांव में 53 एलईडी लाइट लगी हुई हैं जिससे पूरा गांव सन्तुष्ट है। अधिकारियों को ग्रामीणों ने सिर्फ 8 शिकायतें दर्ज कराई हैं जिस पर जल्दी ही कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट भी दिया है और कार्य के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है कई कार्य ऐसे हैं जो इस कार्यक्रम से पहले ही अधिकारियों ने पूरे कर दिए।
3,759 total views, 2 views today