रोहिल्लापुर में नोएडा पुलिस ने चलाया महिला सशक्तिकरण अभियान, नोवरा ने सराहा
1 min read
-नोवरा संरक्षक एवं अध्यक्ष ने कमिश्नर एवं डीसीपी का जताया आभार
नोएडा, 14 सितम्बर।
नोएडा के गाँव रोहिल्लापुर में नोवरा संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी एवं अध्यक्ष श्री रंजन तोमर के आवास पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू की गई महिला सशक्तिकरण अभियान का एक कार्यक्रम हुआ जिसमें नोएडा के एक्सप्रेसवे थाने की महिला पुलिस द्वारा गाँव की महिलाओं को जागरूक किया , इस दौरान एक ऑडियो के माध्यम से उनके अधिकारों की जानकारी दी गई , जिसमें छेड़छाड़ , अभद्रता , पति द्वारा शराब पीने के बाद मारपीट आदि के खिलाफ कैसे उन्हें कार्यवाही का अधिकार है और किस प्रकार वह यौन उत्पीड़न से बच या उसकी शिकायत कर सकती हैं इस पर जानकारी दी , इसके बाद महिला पुलिस अधिकारियों ने एक एक कर महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा एवं फिर अपने नंबर साझा किये, नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर की सलाह पर गाँव की सभी महिलाओं का मोबाइल नंबर लेकर उन्ही में से उपस्थित गाँव की मूल निवासी एवं आंगनवाड़ी विभाग में कार्यरत महिला को एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने की बात रखी गई ताकि आगे होने वाली मीटिंग एवं समस्याओं ,समाधानों की जानकारी महिलाएं एवं पुलिस की महिला अधिकारी आपस में साझा कर सकें। इस ग्रुप में सिर्फ महिलाएं उपस्थित रहेंगी। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई के इस प्रकार की मीटिंग लगातार होती रहेंगी और अगली बार से कम्युनिटी सेंटर पर आयोजित होंगी , पुलिस विभाग द्वारा आज की मीटिंग आयोजित करने हेतु नोवरा का आभार जताया।
नोवरा संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी एवं अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा कमिश्नर श्री अलोक सिंह एवं डीसीपी श्रीमती वृंदा शुक्ला का आभार जताया कि वह इस प्रकार की महिला सशक्तिकरण अभियान चला रहे हैं जिससे महिलाओं को उत्पीड़न से निजात मिलेगी। सरकार की ऐसी मुहिम जिससे आम जनमानस से पुलिस जुडी है ऐसा कमिश्नरी सिस्टम के बाद ही देखने को मिला है।
7,221 total views, 2 views today