नोएडा में अब ऐप के जरिये होगा बिल्ली और कुत्तों का रजिस्ट्रेशन, एक हजार रुपये देनी होगी फीस
1 min readनोएडा 15 सितंबर।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुधवार को नोएडा पेट रजिस्ट्रेशन ऐप लॉन्च की है। इस ऐप के जरिए नोएडा वासी अपने बिल्ली और कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इनके रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1000 की फीस जमा करनी होगी ।
सेक्टर छह स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए नोएडा प्राधिकरण की सी ई ओ रितु माहेश्वरी ने बताया की इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ शिकायत का भी प्रावधान जोड़ा गया है अगर किसी के पालतू कुत्ते और बिल्ली से शिकायत होती है तो वह नागरिक अपनी शिकायत इस ऐप के जरिए दर्ज करा सकता है । प्राधिकरण ने प्रावधान किया है की पहली शिकायत पर ₹100, दूसरी पर ₹200 और तीसरी शिकायत पर ₹500 पेनल्टी होगी। इससे ज्यादा शिकायत मिलने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जा सकेगा ।
नोएडा अथॉरिटी के पेट रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन में पूरा ब्यौरा भर कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग में सहायक परियोजना अभियंता प्रथम और द्वितीय को एडमिन बनाया गया है। यह दोनो अधिकारी अपने निरीक्षकों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे और सूचनाएं अपलोड करेंगे।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को रजिस्ट्रेशन और शिकायत के मामलों की सुनवाई करेंगे। नोएडा के नागरिकों की बहुत दिन से डिमांड थी की सेक्टरों में बिल्ली और डॉगी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाए ।नोएडा प्राधिकरण ने यह प्रक्रिया पूरी की इस ऐप का दूसरा पार्ट अक्टूबर में लॉन्च होगा। नागरिकों को यह रजिस्ट्रेशन हर वर्ष रिन्यू कराना होगा।इस मौके पर ओएसडी इंदु प्रकाश नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य के प्रभारी एस सी मिश्रा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
6,351 total views, 2 views today