आप के जिलाध्यक्ष समेत नोएडा और जेवर विधानसभा प्रभारी पंकज अवाना और पूनम सिंह का स्वागत, बोले जनता के मुद्दों को उठाएंगे
1 min readगौतमबुद्धनगर, 16 सितम्बर।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता आयोजित कर 100 संभावित प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी जो अभी प्रभारी होंगे। नोएडा से पंकज अवाना व जेवर से पूनम सिंह को प्रभारी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन व किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चिराग के साथ पंकज अवाना और पूनम सिंह लखनऊ गए थे।
गुरुवार को लखनऊ से गौतमबुद्ध नगर वापस आने और सबसे पहले जेवर टोल प्लाजा पर पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। इसके बाद जीरो पॉइंट,परी चौक,जगत फार्म ,कुलेसरा,नया गॉव में अलग-अलग स्थानों में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पंकज अवाना,पूनम सिंह व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पंकज अवाना का ग्राम भूड़ा सेक्टर 81 अपने गांव में भव्य स्वागत किया गया और यही एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में आम आदमी से जुड़े हुए मुद्दों पर पार्टी कार्य करेगी जैसे किसानों के मुद्दे व फ्लैट खरीददारों की समस्याओं के मुद्दे पर एवं महंगी बिजली व लचर स्वास्थ्य सेवाओं व शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली के तर्ज पर बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
पंकज अवाना व पूनम सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने हम लोगो पर जो भरोसा व विश्वास व्यक्त किया है उस पर पूरी मेहनत करते हुए खरा उतरने की कोशिश करेंगे। प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रभारी नियुक्ति करेगी जो पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी होंगे।
प्रेसवार्ता में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ,जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान, पूर्व पंचायत जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भूड़ा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी व कैलाश शर्मा मौजूद थे।पंकज अवाना व पूनम सिंह का स्वागत करने वालो में प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,संजय तुगलपुर व युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव जीतू चौधरी,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति,ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष जीतू ठाकुर,चिकित्सा प्रकोष्ठ के।जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह व सचिव डॉ अनूप गुप्ता,पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी व जयकिशन जायसवाल, नोएडा महानगर महासचिव प्रवीन धीमान, जिला संगठन प्रभारी केशव उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से सरताज अंसारी, यामीन अंसारी,हाजी लाल मोहम्मद आदि प्रमुख रहे।
6,115 total views, 2 views today