राजा महेंद्र प्रताप सिंह की यशगाथा की आरएसएस ने की तारीफ
1 min readराजा महेंद्र प्रताप सिंह की विश्व में अनोखी विशेषताये
1- खुद जाट धर्म से ,गुरु मौला जट्ट,पत्नी जट्ट सिक्ख
2- संसार के पहले राजा जिसने अपनी सारी संपत्ति तकनीकी शिक्षा के प्रेम महाविद्यालय को दान में दी ।
3- वर्तमान सृष्टि का लगभग 32 वर्षो का सबसे लंबा अज्ञात वास्
4- संसार का पहला व्यक्ति जिसकी बेटी ने इसीलिये विवाह नहीं किया क्योंकि उसका प्रण था कि जब तक मेरे पिताजी वापिस नहीं आएंगे तब तक में शादी नहीं करुँगी ।
जब पिता वापस स्वदेश आये तो इनकी पुत्री भक्ति देवी की आयु शादी से निकल चुकी थी जो आजीवन अविवाहित रही ।
5- भारतवर्ष की गुलामी की अवधि 1235 वर्ष से ज्यादा के इतिहास में राजा साहब पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1 दिसम्बर 1915 को अफगानिस्तान में अस्थाई हिन्द सरकार बनाई यह भारत के पहले राष्ट्रपति बने और बरकतुल्लाह खां को प्रधानमंत्री बनाया ।
6- सन 1929 में अफगानिस्तान में आजाद हिंद सेना की स्थापना की जिसे रास बिहारी बोस व् सुभाष चंद्र बोस ने पुनर्जीवित किया ।
7- संसार संघ (यू.एन.ओ.) की स्थापना सितंबर 1929 में करने वाले पहले व्यक्ति
8 – जापान के सहयोग तो कबूल किया लेकिन नेतृत्व लेने से साफ मना करने वाले महामानव राजा साहब ही है ।
10- विश्व सेना का विचार देने वाले विश्व के पहले व्यक्ति
11- जापान सरकार ने इन्हें मार्को पोलो की उपाधि से सम्मानित किया ।
12- भारतवर्ष का पहला राजा व् व्यक्ति जिसने चीन की संसद में भाषण दिया ।
13- भारतवर्ष का पहला राजनेता जिन्हें तीन बार धोखे से विष दिया गया और अपनी दृढ इच्छा से तीनों बार बच गए ।
14- 1932 में स्वीडन की सरकार ने नोबल पुरस्कार के लिए चुना ।
किंतु ब्रिटिश सरकार,कांग्रेस की चुप्पी व् उनकी नागरिकता पर जवाब न दिये जाने के कारण नोबल पुरस्कार निरस्त हो गया
(आरएसएस की फेसबुक वॉल से साभार )
22,613 total views, 2 views today