समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की सेक्टर 12 में हुई बैठक
1 min readनोएडा, 17 सितम्बर।
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के पदाधिकारियों की एक बैठक सेक्टर 12 स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने की। बैठक में बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई साथ ही किसानों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट हैं इसलिए पार्टी बूथों को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कार्यकताओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता ही बूथ को जिताने का कार्य कर सकता है। हर बूथ की समीक्षा की जाएगी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप कर बूथ जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। भाजपा की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह असफल हो गई है। उत्तरप्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है। भाजपा सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए है आने वाली सरकार सपा की होगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुंखी विकास होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सतपाल यादव, उपाध्यक्ष बबलू चौहान, तस्लीम खान, लाल यादव, सतपाल पहलवान, कर्मवीर चौधरी, दीपू यादव, मोहसिन सैफी, अर्जुन प्रजापति सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
4,997 total views, 2 views today