नोएडा सीईओ ने कहा, 30 सितम्बर तक एओए से जुड़े फण्ड व अधिकार हस्तांतरण करें और एसटीपी शुरू करें वरना अनसोल्ड यूनिट और क्लब होंगे सील
1 min read
नोएडा 17 सितंबर
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी बिल्डर व प्रमोटरों को निर्देश दिया है कि वह अपने कॉमन एरिया के अधिकार एओए को ट्रांसफर कर दे और साथ ही आई एफ एमएस फंड भी ट्रांसफर कर दे अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो प्राधिकरण विधिक कार्रवाई करने को बाध्य होगा ।
नोएडा प्राधिकरण में ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट की समीक्षा करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कई जगह शिकायत मिली है प्रमोटर ने एओए को वह कॉमन एरिया की वह शक्तियां ट्रांसफर नहीं की है जिनका हस्तांतरण नियमानुसार किया जाना था इनमें महागुण ग्रुप, प्रतीक ग्रुप, एटीएस ग्रुप , सुपरटेक ग्रुप , आर जी रेजीडेंसी, सनशाइन इंफ्राटेक व परफेक्ट प्रोपटेक प्रोमोटर शामिल हैं। इन सब को 30 सितंबर का समय दिया गया है उसके बारे में ग्रुप हाउसिंग डिपार्टमेंट को कहा गया है कि वह प्रोमोटरों से बात करें उसके बाद भी अगर वे आदेश का पालन नहीं करते हैं तब प्राधिकरण उनके अनसोल्ड यूनिट्स को सील करेगा और उनके ऑफिस और क्लब हाउस को भी सील करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के तेवर बताते हैं कि वह जनता से जुड़े मुद्दे पर अब किसी भी प्रोमोटर्स का बहाना सुनने को तैयार नहीं है । उन्होंने साफ-साफ कहा है कि जो नियम है उस नियम का पालन करें और उसके आधार पर प्राधिकरण समीक्षा करेगा। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने यह भी कहा है कि जिन प्रमोटर्स के यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू नही हुए हैं उनके सोसाइटी ऑफिस और क्लबों को सील कर दिया जाएगा। इसी तरह की कार्रवाई पानी के बकाया ना देने पर भी की जाएगी।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
4,242 total views, 2 views today