मेरठ में कांग्रेस की पहली रैली, प्रियंका गांधी का यूपी मिशन 29 सितम्बर से होगा शुरू
1 min readमेरठ, 18 सितम्बर
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 2022 चुनाव का शंखनाद मेरठ से करने जा रही है । मेरठ में 29 सितंबर को कांग्रेश की पहली बड़ी जनसभा होगी जिसमें उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का नया तेवर देखने को मिलेगा। इस रैली में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 60 हज़ार से 70 हज़ार लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक मेरठ में शनिवार को आयोजित की गई, जिसमें सभी जिलों से आए पदाधिकारियों के साथ रैली की रणनीति तय की गई।
इस मीटिंग को राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश धीरज गुर्जर और प्रदेश उपाध्यक्ष मेरठ मंडल प्रभारी पंकज मलिक जी ने संबोधित किया। मीटिंग से लौटे नोएडा कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने बताया हर जिले को 29 सितंबर की रैली के लिए लक्ष्य दिया गया है नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी को 1000 और गौतम बुध नगर जिला कांग्रेस कमेटी को 1500 लोगों को जनसभा में ले जाने का लक्ष्य दिया गया है ऐसे ही सभी 12 जिलों से ज्यादा लोग रैली स्थल पर पहुंचेंगे इसमें उन नेताओं की भागीदारी ज्यादा होगी जो 2022 के विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे हैं उसी दिन प्रियंका गांधी महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती हैं कांग्रेस का लक्ष्य योगी सरकार के कोरोना के समय अव्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी को बड़े मुद्दे के रूप में जनता के सामने रखना है कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी की पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ऐसी ही जनसभा होंगी और इन जनसभा के जरिए प्रियंका गांधी आजादी के दौर में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ साथ उत्तर प्रदेश के विकास में अभी तक निभाई गई भूमिका पर भी चर्चा करेंगे इसी दौरान कांग्रेश की प्रस्तावित प्रतिज्ञा यात्रा का भी शुभारंभ हो सकता है उधर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी में इस रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को रविवार को सेक्टर 10 स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर एक जरूरी बैठक बुलाई है ।इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
5,542 total views, 2 views today