दादरी में मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम की बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने की समीक्षा
1 min readगौतमबुद्धनगर, 18 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने आगामी 22 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी में सम्राट मिहिर भोज मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल पर जिला इकाई के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों का पूरा निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम को हम सब को सफल बनाना है । कार्यक्रम में 50,000- से अधिक लोग जुटेंगे । कार्यक्रम में बूथ स्तर से मंडल जिला इकाई क्षेत्रीय इकाई प्रदेश इकाई दादरी विधानसभा में रहने वाले सभी पदाधिकारी व कार्यक्रम में रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह जिला अध्यक्ष विजय भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष रक़म सिंह भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ,धर्मेन्द्र कोरी जिला उपाध्यक्षगजेंद्र मावी सुनील भाटी कर्मवीर आर्य सतपाल शर्मा गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष मास्टर राधा चरण भाटी लज्जा राम भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर बैठक में मौजूद रहे।
5,160 total views, 2 views today