गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 25 लाख का गांजा किया बरामद, दो गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 19 सितम्बर।
थाना ईकोटेक-3 पुलिस व नोएडा एसटीएफ टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 गांजा तस्कर अभियुक्त 1. शहजाद पुत्र नियाज निवासी फरुखनगर, थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद 2. सोनू पुत्र प्रकाश जाटव निवासी ग्राम व थाना अगौता, जनपद बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के चौगानपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 37 किलो 600 ग्राम गांजा(कीमत लगभग 25,00,000 रूपये) व 01 कार मारूति एसएक्स-4 रजि नं0 यूपी 16 डब्लू 0369 बरामद हुई है। अभियुक्तों का 01 साथी इरफान उर्फ नेता निवासी फरुखनगर, टीला मोड़ गाजियाबाद अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया, जिस पर पिछले वर्ष से थाना सुसनेर जनपद आगर, मध्य प्रदेश से गांजा तस्करी के अपराध में 5,000 रूपये का पुरस्कार घोषित है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
अभियुक्तों का विवरण
1. शहजाद पुत्र नियाज निवासी फरुखनगर, थाना टीला मोड, जनपद गाजियाबाद।
2. सोनू पुत्र प्रकाश जाटव निवासी ग्राम व थाना अगौता, जनपद बुलन्दशहर।
फरार अभियुक्त का विवरण
इरफान उर्फ नेता निवासी फरुखनगर, टीला मोड़ गाजियाबाद।
अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 645/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
1.37 किलो 600 ग्राम गांजा(कीमत लगभग 25,00,000 रूपये)
2.01 कार मारूति एसएक्स-4 रजि नं0 यूपी 16 डब्लू 0369
1,355 total views, 2 views today