नोएडा के गांवों में बनेगे खेल के मैदान और सांस्कृतिक स्थल, महिला सशक्तिकरण पर भी फोकस
1 min readनोएडा, 19 सितम्बर।
नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के सभी गांव में खेल की सुविधाएं , सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थल और नारी सशक्तिकरण व दिव्यांगजनो के लिए कौशल विकास केंद्र बनाने का फैसला किया है इसके तहत गांव को आवंटित बजट का 20 प्रतिशत खर्च होगा । प्राधिकरण ने अपनी सभी वर्क सर्किल से जुड़े अधिकारियों को 15 दिन के अंदर इस संबंध में कार्य योजना बनाने का आदेश दिया है।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में गांव के निवासियों द्वारा अक्सर मांग की जाती है कि ग्राम विकास के अंतर्गत गांव में स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थल और नारी सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास आदि योजनाएं प्रारंभ की जाए इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास कार्य में आवंटित किए जाने वाले बजट में से 20 प्रतिशत राशि इन कार्यों में खर्च की जाएगी। इसमें भी आधा बजट महिला सशक्तिकरण व दिव्यांग जनों की खेलकद एवं अन्य सुविधाओं के लिए खर्च किया जाना है। सभी परियोजना अभियंताओं से कहा गया है कि वह इस संबंध में अगले 15 दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा है कि इस आदेश से निश्चित ही नोएडा के ग्रामों में विकास की गति और अधिक बढ़ेगी साथ ही इस प्रकार के प्रावधान करने से ग्रामों के खिलाड़ियों / युवाओं की प्रतिभा निखरेगी विशेषकर महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को इससे अत्यधिक सुविधा मिलेगी।
1,786 total views, 2 views today