मेरठ रैली की तैयारी को लेकर नोएडा में कांग्रेस नेताओं की बैठक
1 min readनोएडा, 19 सितम्बर।
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय सैक्टर 10 नोएडा पर 29 सितम्बर को होने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी की मेरुथमे होने वाली रैली को लेकर बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना ने की। बैठक का संचालन पंडित प्रमोद शर्मा ने किया ।
महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने बताया कि प्रत्येक 9 ब्लाक में तैयारी बैठकें कल से शुरु हो जायेगी। 2500 लोगों को मेरठ रैली में लेकर जाने का संकल्प नोएडा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दिया है साथ ही नोएडा विधानसभा में होडिंग बैनर पैम्पलेट लगाने का निर्देश भी शहर अध्यक्ष द्वारा दिया गया है । बैठक की अध्यक्षता कर रहे दिनेश अवाना एडवोकेट ने बताया कि ऐतिहासिक चुनावी रैली मेरठ में होने जा रही है इसमें नोएडा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी हिस्सेदारी लेकर अपनी नेता प्रियंका गांधी वाढ्रा की रैली को सफल बनाने का काम करेंगे।
बैठक में शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना व राजकुमार भारती,पीसीसी पंडित प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष नोएडा,अशोक शर्मा पीसीसी ,लियाकत चौधरी पीसीसी,अनिल यादव,वरिष्ठ नेता रीना राव,प्रदेश महासचिव सिविक सोशल आउट रीच कांग्रेस विक्रम चौधरी,जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ट अभिषेक जैन,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू,शहर अध्यक्ष ओबीसी अमित यादव,उपाध्यक्ष डाँ० सीमा,महासचिव रामकुमार शर्मा,महासचिव जितेन्र्द अम्बावत,महासचिव यतेंद्र शर्मा,महासचिव मधुराज,सचिव हरेन्द्र शर्मा,सचिव वीरो देवी,सचिव सैयद मजहर हुसैन,वरिष्ठ नेता आषुतोष पटरु,शंकर कृष्णन्,जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई विरेन्र्द मुखिया,ब्लाक अध्यक्ष रणबीर भाटी,ब्लाक अध्यक्ष नीरज अवाना,ब्लाक अध्यक्ष जावेद खान,ब्लाक अध्यक्ष जितेन्र्द शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष कंचन तिवारी,ज्योतिपाल ब्लाक उपाध्यक्ष,आसिफ मंसूरी सैक्टर अध्यक्ष,अली राजा ,युवा नेता नवीन अवाना,नौशाद अली नेता असंगठित कामगार कांग्रेस,कपिल चौहान,सुनील कुमार चौहान,परवेज,सुभाष सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
3,807 total views, 2 views today