साढ़े चार साल में बदल गई जेवर की तस्वीर -धीरेन्द्र सिंह विधायक
1 min read
-जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया 04 साल 06 माह का रिपोर्ट कार्ड
-तत्कालीन सरकारों में जहां जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी, आज वहां इतना बड़ा भूमि अधिग्रहण हुआ, लेकिन कोई भी बवाल नहीं हुआ।
-ग्रेटर नोएडा से जेवर तक जल्द जाएगी मेट्रो। यह वादा भी जल्द होगा पूरा
-जेवर में लड़कियों का महाविद्यालय जल्द, 80 प्रतिशत भवन बनकर तैयार
-स्थानीय लोगों को उद्योगों में 40 प्रतिशत रोजगार दिलाने का संकल्प
-कभी कलेक्ट्रेट में जाने के लिए हरियाणा से होकर जाते थे
-अब एयरपोर्ट के जरिये दुनिया भर के करोड़ो लोग आएंगे इस क्षेत्र में
गौतमबुद्धनगर, 20 सितम्बर। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के मौके पर ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित प्रेस वार्ता में जेवर क्षेत्र की साढ़े चार साल में बदलती तस्वीर पत्रकारो के सामने रखी। उन्होंने कहा साडे 4 साल में जीवन में वह बदलाव हुआ जो आजादी के इतने लंबे समय में कभी नहीं हुआ चाहे वह शिक्षा हो स्वास्थ्य हो फिल्म सिटी या एयरपोर्ट सबसे ज्यादा योगदान उन किसानों का है जिनकी जमीन पर यह सब विकसित हो रहा है उन्होंने अपनी जमीन का इस महत्वपूर्ण परियोजना में दान दिया तब यह सब संभव हो पाया
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां जेवर में अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी हैं, जिससे रोजगार के साधन जल्द खुलने जा रहे हैं तथा अपरेल पार्क में महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा और वहां बने कपडों से, दुनिया भर में जेवर का नाम विख्यात होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए अपरेल पार्क अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जमीन मिल चुकी है तथा जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को यहां प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। यहां के उद्योगों में 40% स्थान स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व रखे गए हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार में अपराध को लेकर जो अभूतपूर्व माहौल परिवर्तित हुआ है, वह आम आदमी के लिए अमूलचूल परिवर्तन है। पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आज हर चौराहे पर पुलिस नजर आ रही है इसलिए क्राइम पर बहुत कंट्रोल हुआ है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत ही सजग है और नोएडा स्थित स्टेडियम में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाना, महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 74 वर्षों से जेवर क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं था, आज इसी जेवर क्षेत्र में तीन महाविद्यालय के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी एयरपोर्ट दोनों क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
5,510 total views, 4 views today