नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के आदेश पर दो बिल्डरों के आफिस और क्लब सील
1 min read
नोएडा 20 सितंबर
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बिल्डर सोसाइटी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ना होने और है तो चालू नहीं होने पर उसे ग्रीन ट्रिब्यूनल का मानकों का उल्लंघन माना ।ऐसे दो बिल्डर के ऑफिस और उनके क्लब को सील कर दिया गया है ।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेक्टर 75 के इको सिटी और सेक्टर 120 के आरजी रेजीडेंसी के ऑफिस और क्लब को सील कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण किस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मचा है और फ्लैट के मालिक इस कार्रवाई से खुश है उनका कहना है कि बिल्डरों ने जो दावे किए अगर वह नहीं हो रहे हैं तो नोएडा प्राधिकरण को ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए इसके लिए उन्होंने सीईओ रितु माहेश्वरी को बधाई भी दी है।
4,781 total views, 2 views today