भाजपा युवा मोर्चा के नोएडा महानगर कार्यकर्ताओ ने किया रक्तदान
1 min readनोएडा, 20 सितम्बर।
भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण के रूप में जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा जी रहे डॉ महेश जी ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए क्योंकि आप किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता हमारे शरीर के अस्थि मज्जा में इसका उत्पादन होता है दुसरो द्वारा किया गया रक्तदान ही इस जरूरत को पूरा करता है रक्तदान के प्रति समाज मे कई तरह की भ्रांतिया मौजूद है इस कारण बहुत से लोग रक्तदान को आगे नही आते लेकिन बहुत लोग ऐसे भी है जो लोगो के जीवन बचाने के साथ साथ समाज को नई राह दिखाते है रामनिवास यादव ने सभी कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया इस मौके पर नोएडा विधानसभा के प्रभारी अशोक मोंगा जी एव पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ ने भी रक्तदान किया इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामन्त्री चंदगीराम यादव उमेश त्यागी, डिंपल आनंद, उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा, अशोक मिश्र गोपाल गौड़ उमेश पहलवान कार्यक्रम संयोजक नवीन मिश्रा , नरेंद्र जोगी, विपुल शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान राजू पंडित रिंकू तँवर विकास अवाना, संजय चौधरी, विनय धोबी,प्रवीण चौहान, तुसार गोयल ,सत्यम सिंह,श्रीमति साधना,विक्रांत राणा, मंडल अध्यक्ष प्रधान विपिन यादव ,राहुल शर्मा, विपिन भाटी, आकाश शर्मा, सूर्या शर्मा,अंकुश चौधरी,कपिल धारीवाल,मोनू जोगी, लोकेश यादव,हरीश वर्मा रामकिशन यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,867 total views, 2 views today