आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल, साढ़े चार साल में भी चुनावी वादे अधूरे क्यों, नगर निगम कब ?
1 min read![](https://noidakhabar.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210921-WA0170-1024x1154.jpg)
-किसानों की समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री गुमराह किया जाता रहा है – भूपेन्द्र जादौन
– नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कब नगर निगम बनेगा ?
गौतमबुद्धनगर, 21 सितम्बर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौत्तमबुद्धनगर के बुधवार 22 सितम्बर को दादरी कस्बे में दौरे पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाये हैं पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में सिर्फ तीन महीने बाकी है पाँच साल पहले बीजेपी ने जो चुनावी वादे किये वह कोई भी वादा पूरा नही हुआ है जिला के तीनों प्राधिकरणों में योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार में कई गुना बढ़ोतरी हुई है । सर्वोच्च न्यायालय भी कह रहा है कि नोएडा अथॉरिटी के आँख कान नाक मुँह से भ्रष्टाचार टपकता है किंतु यहाँ के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं है जिसकी वजह से कई योजनाएं शिलान्यास तक सीमित रही है और चिल्ला एलिवेटेड रोड, सलारपुर एलिवेटेड रोड का काम अधूरा पड़ा है।
इस प्रकार की तमाम योजनाओं का जिले में ब्रेक लगा हुआ है सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है जिले में नगर निगम के गठन को लटका रखा है। प्राधिकरण के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को किसानों के नाम पर गुमराह किया जाता रहा है जिसकी वजह से किसानों की समस्याओं पर आपके पाँच साल में कोई समाधान नहीं किया गया नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का आंदोलन होता रहता है किसानों की आबादी और घरों को भ्रष्ट अधिकारियों ने वातानुकूलित ऑफिस में बैठ कर प्राधिकरण के नाम दर्ज कर दिया है यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय मे जिला में और भी बड़े आन्दोलन देखने को मिलेंगे भूपेन्द्र जादौन ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ।
प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गाँव,सेक्टरों और कॉलोनियों में भेदभाव को बढ़ावा दिया है जिसकी वजह से गाँव और कॉलोनियों निवास करने वाले लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाओं बिजली,सड़क,नालियों और सीवर लाइन से वंचित रखा गया है और उन्हें नरकीय जीवन जीने के लिये मजबूर कर दिया है यदि मुख्यमंत्री के दौरे में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह दिखावटी माना जायेगा।
10,628 total views, 2 views today