नोएडा आपके द्वार में छलेरा गांव पहुंचे प्राधिकरण अफसर
1 min readनोएडा, 23 सितंबर।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम छलेरा गांव पहुंची और जनता की समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने अपनी 23 समस्याएं बताई और खसरा नंबर 241 और 242 को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में दो करोड़ नौ लाख के 11 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं गांव में 6 लाख 36 हजार के कार्य बारात घर में रेनोवेशन और अन्य मरम्मत में कराए जा रहे हैं। गांव के अंदर 646 एलईडी लाइट लगी हुई है जो पूरी तरह से काम कर रही है इस दौरान ग्रामीणों ने जो सबसे बड़ी समस्या बताएं वह पुरानी सीवर लाइन को बदलने ऊंचे ढके हुए मैनुअल को सड़क के समतल करना और जिन एरिया में सीवर लाइन ओवरफ्लो है उनमें नए सिरे से सीवर लाइन बनाना मेरा गांव के लोगों ने मांग की है कि पूरे गांव का सर्वे कराया जाए और जिस एरिया में आबादी ज्यादा है वहां के मैनहोल सीवर की लाइन और पानी की लाइन पर विशेष फोकस किया जाए ताकि जरूरत के हिसाब से जो दिक्कत है उसे दूर किया जा सके।
गांव के लोगों ने गांव में एक खेल का मैदान बनाने की मांग की है गांव के लोग ज्यादातर प्राधिकरण की विभिन्न विभागों द्वारा मिल रही सुविधाओं से खुश हैं और उन्होंने कहा है कि उनकी शिकायत पर जल्दी से कार्रवाई होती है लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जिन पर उच्च अधिकारियों की सहमति के बाद ही कार्य हो सकता है इनमें ही सीवर लाइन मैनहोल को ठीक कर ले और पानी की लाइन डालने की बात है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
4,186 total views, 2 views today