नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस और आबकारी विभाग ने 148 पेटी शराब जब्त की, ट्रक में छिपाकर करते थे तस्करी

1 min read

 

गौतमबुद्धनगर, 24 सितम्बर।

थाना बीटा-2 पुलिस एवं आबकारी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक ट्रक टाटा रजि0 नं0- यू0पी0 24 एच 7052 को सिरसा की तरफ से आने पर रोकने का प्रयास किया गया जिस पर ट्रक चालक ट्रक को परिचौक की तरफ लेकर भागा, भागने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक को हैरिटैज होटल के पास खडा कर कूदकर भाग गया जिसको पकडने का प्रयास किया जा रहा है, ट्रक को चेक करने पर ट्रक से इम्पीरियल ब्लू 46 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24-24 हाफ 50 पेटी इम्पीरियल ब्लू जिसमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे व नाइट ब्लू के 52 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48-48 पव्वे तथा इम्पीरियल ब्लू के फ़ॉर सेल हरियाणा आसवानी कम्पनी, बरामद हुई।

-अपराध करने का तरीका
हरियाणा व पंजाब की शराब की कम्पनियों 1.Blended and bottled by Pernod Ricard india pvt ltd at Rajasthan liquors ltd village haripur hindua derabasi distt sasnagar (mohali) punjab 2. Frost folcon distilleries ltd vill
Jahari distt sonipat (Haryana) प्रबन्धकों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व को क्षति करने के उद्देश्य से टृक चालक व टृक मालिक से सांठ गांठ कर टाटा ट्रक में बीच से टीन काटकर हरियाणा व पंजाब की शराब को ट्रक में छिपाकर धोखाधडी कर अवैध रुप से उत्तर प्रदेश राज्य में तस्करी कर अवैध धन अर्जित करते हैं।

-पंजीकृत अभियोग का विवरण

1. मु0अ0सं0 944/2021 धारा 63/72 उ0प्र0 आबकारी अधि0 व 420 भा0द0वि0 थाना बीटा-2 ग्रे0नो0

-अभियुक्तो का विवरण

1.Blended and bottled by Pernod Ricard india pvt ltd at Rajasthan liquors ltd village haripur hindua derabasi distt sasnagar (mohali) punjab का प्रबन्धक नाम पता अज्ञात

2. Frost folcon distilleries ltd vill Jahari distt sonipat (Haryana)
का प्रबन्धक नाम पता अज्ञात
3. हरिशपाल पुत्र हरिप्रसाद ग्राम गगौरा बसूमा थाना उजैनी बदाँयू ट्रक मालिक
4. ट्रक चालक नाम पता अज्ञात

-बरामदगी का विवरण

1. ट्रक टाटा यू0पी0 24 एच 7052
2. इम्पीरियल ब्लू 46 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24-24 हॉफ हरियाणा मार्का
3. 50 पेटी इम्पीरियल ब्लू जिसमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे पंजाब मार्का
4. नाइट ब्लू के 52 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48-48 पव्वे तथा इम्पीरियल ब्लू हरियाणा मार्का

 5,221 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.