भारतीय जनता पार्टी जिला गौतमबुद्ध नगर की एक वर्चुअल सैमीनार का आयोजन
1 min readग्रेटर नोएडा, 1 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला गौतमबुद्ध नगर की एक वर्चुअल सैमीनार का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के प्रदेश सह प्रभारी संदीप चौरसिया रहे ।
सैमीनार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुक़ाबला करता राष्ट्र पर वर्चुअल सैमीनार का आयोजन किया गया वर्चुअल सैमीनार कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की सैमीनार का संचालन IT सेल के जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज ने किया सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता प्रदेश सह प्रभारी श्री संजीव चौरसिया जी ने कहा कि ये है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की इस लड़ाई को उत्पन्न चुनौतियों से लड़ा है कि देश के अंदर कोविड 283 अस्पतालों को संचालित कर के स्वास्थ्य लाभ देने का काम किया है 2014 तक जहाँ देश में केवल छह एम्स के अस्पताल पर इन सात सालों में नए पंद्रह एम्स का काम शुरू हुआ है मेडिकल कॉलेज की संख्या भी क़रीब डेढ़ गुना बढ़ी है देश के अंदर नौ महीने में स्वदेशी वैक्सीन तैयार करके तो पहेले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को डोज देने का कार्य के दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को और तीसरे चरण में 45 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया और अब चौथे चरण में 18 साल से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन देने के साथ एक दिन मैं सबसे अधिक वैक्सीन लगाने वाला देश है और इस पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश है भारत इस दिसंबर तक उन स्टार्ट करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के लिए ही है सरकार ने तेज़ी से क़दम बढ़ाएं हैं पहले महामारी बीमारियों के लिए विदेशों से टीकाकरण होता था जोकि वर्ष बीत जाने के बाद भारत में टीकाकरण होता था पहले विदेशी बनाने वाले देस अपने यहाँ पर टीकाकरण करते थे उसके वर्ष वर्षों बाद अपने यहाँ टीकाकरण होता था और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ घर घर जाकर वैक्सीन के लिए जनजागरण चलाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण कराने में अपना सहयोग करें औरइस महामारी में है जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है उन असहाय लोगों की मदद करने कराने का कार्य करें सेमिनार को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लग सके उसके लिए हम टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को पहुँचाने की सहायता करें और कोई जनपद में बग़ैर टीकाकरण के रहना जाए उसकी हमें चिंता करनी है इसलिए सभी कार्यकर्ता इस टीकाकरण के कार्य में जुट जाएँ इस अवसर पर मुख्य रूप से ही जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी IT सैल कार्यक्रम संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज जिला मीडिया प्रभारी पण्डित करमवीर आर्य जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी गजेंद्र मावी बबली नागर पवन रावल जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी पवन त्यागी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा रवि भदौरिया जगदीप नागर संजय भाटी मनोज भाटी सौमेंस गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता वर्चुअल सैमीनार में उपस्थित रहे।
2,442 total views, 2 views today