भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नवभारत मेले का समापन
1 min readनोएडा, 25 सितम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर द्वारा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के निमित्त नवभारत मेले के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्र ने वीररस की कविता के पाठ के साथ किया॥कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमल खटिक ने युवाओं को अनुशासित रहते हुए पूर्ण ऊर्जा के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत को पूर्ण करती हुई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके लाभदायक परिणामों से जन जन को अवगत कराने का आग्रह किया॥ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा जी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज विश्व में मोदी जी का सम्मान भारत के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है और यह सम्मान इसलिए मिल रहा है क्योंकि आम जनमानस ने मोदी जी को बारंबार आशीर्वाद देते हुए उनके हाथों को सशक्त किया है, उन्होंने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी जी योगी जी को पुनः आशीर्वाद देने एव उनके हाथों को सशक्त करने का अनुरोध किया॥ कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए रामनिवास यादव जी युवाओं को मोदी जी और योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा में प्रदेश की सबसे बड़ी जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया॥ कार्यक्रम में युवा कवि दीपक संखदार व निशु उपाध्याय ने अपनी कविताओं के माध्यम से मोदी जी के कार्यों का गुणगान किया तथा छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी॥ कार्यक्रम में,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज प्रधान , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, रिंकू तंवर,जिला मंत्री सत्यम सिंह, रितेश वर्मा, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदेश त्यागी, जिला कार्यालय प्रभारी विनय धोबी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप अवाना, श्रीमती साधना शर्मा, राजेश शाह, श्रवण गौतम, विक्रांत राणा, मंडल अध्यक्ष विपिन प्रधान विपिन भाटी , आकाश शर्मा, सूर्या शर्मा,अंकुश चौधरी,कपिल धारीवाल,मोनू जोगी, राम श्रीवास्तव, कमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,523 total views, 2 views today