गौतमबुद्धनगर पुलिस व एसटीएफ ने 6 अंतराज्यीय तस्करों से मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी, सवा करोड़ कीमत का 251.6 किलो गांजा बरामद
1 min readगौतमबुद्धनगर, 25 सितम्बर।
एसटीएफ गौतमबुद्धनगर व थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ के बडी खेप की तस्करी करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं । इनके कब्जे से लगभग 251 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग सवा करोड रूपये), महिंद्रा पिकअप,स्विफ्ट डिजायर,03 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि एसटीएफ गौतमबुद्धनगर एवं थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तो 1. फिरोज खान पुत्र रज्जाक खान नि0 म0न0 1187 केला भट्टा निकट बुन्दू का होटल थाना कोतवाली गाजियाबाद 2.अमित कुमार पुत्र नन्दन साहनी नि0 सत्ते का मकान वार्ड नं0 10 निकट गंदा नाला आदर्श नगर थाना सिविल लाईन सोनीपत हरियाणा 3.जितेन्द्र कुमार सविता पुत्र रामकिशोर निवासी मौ0 रामनगर , तिन्दवारी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा 4.महेश पुत्र हरि यादव निवासी ग्राम भुजरख माजरा यादवेन्द्र नगर, थाना तिन्दवारी बांदा 5.सचिन कुमार पुत्र राम निवास 544/10 आदर्श नगर, थाना सेक्टर 15, सोनीपत , हरियाणा 6. सोनू पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर पोस्ट दीपालपुर थाना राई, जनपद सोनीपत हरियाणा को एनटीपीसी के पीछे पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सूरजपुर पर मु.अ.स. 782/2021 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 251 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (कीमती लगभग सवा करोड रूपये) एवं 01 गाडी महिंद्रा पिकअप नम्बर यूपी 90 एटी/0688, 01 कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर एचआर 10 एम / 5495,-03 मोबाइल फोन,03 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद हुआ।
-अभियुक्तो का विवरण
1. फिरोज खान पुत्र रज्जाक खान नि0 म0न0 1187 केला भट्टा निकट बुन्दू का होटल थाना कोतवाली गाजियाबाद ।
2.अमित कुमार पुत्र नन्दन साहनी नि0 सत्ते का मकान वार्ड नं0 10 निकट गंदा नाला आदर्श नगर थाना सिविल लाईन सोनीपत हरियाणा
3.जितेन्द्र कुमार सविता पुत्र रामकिशोर निवासी मौ0 रामनगर , तिन्दवारी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
4.महेश पुत्र हरि यादव निवासी ग्राम भुजरख माजरा यादवेन्द्र नगर, थाना तिन्दवारी बांदा ।
5.सचिन कुमार पुत्र राम निवास 544/10 आदर्श नगर, थाना सेक्टर 15, सोनीपत हरियाणा ।
6. सोनू पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर पोस्ट दीपालपुर थाना राई, जनपद सोनीपत हरियाणा ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 782/21 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
-बरामदगी का विवरण
1- 251 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (कुल 48 पैकेट)
2- 01 गाडी महिंद्रा पिकअप नम्बर यूपी 90 एटी/0688
3- 01 कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर एचआर 10 एम / 5495
4- 03 मोबाइल फोन
5- 03 आधार कार्ड
6- 01 ड्राइविंग लाइसेन्स।
2,546 total views, 2 views today