जिला प्रशासन के सहयोग से नेफोमा ने लगाया नौवीं बार वेक्सिनेशन कैम्प
1 min readनोएडा, 25 सितम्बर।
ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर के सहयोग से नेफोमा टीम द्वारा गौर इंटर्नैशनल पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में डोस 2 वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया ।
यह कैम्प दो दिनो तक लगातार चला और कोवाक्सिन की दूसरी और 45+ के व्यक्तियों को पहली डोस दी गयी। टीम के लगातार निरंतर प्रयास से अब तक हम नौवाँ कैम्प लगा चुके है जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग लाभान्वित रहे टीम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
शुक्रवार और शनिवार दो दिनो से लगातार किए जा रहे इस वैक्सिनेशन ड्राइव में नेफोमा टीम से अन्नू खान , रश्मि पाण्डेय , संतोष वर्मा, सचिन , उपस्थित रहे साथ ही साथ गौर सिटी से अनिता प्रजापति मंजुल यादव गौरव गुप्ता एवम् अन्य जागरूक और ज़िम्मेदार लोग रहे।
5,931 total views, 2 views today