दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का विवाद बढा, गुर्जर लिखी नई शिलापट लगाएंगे
1 min readगौतमबुद्धनगर, 26 सितम्बर।
दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर आज गुर्जर पंचायत नहीं हो पाई और पुलिस प्रशासन ने सभी को चिठ्हरा गांव के पास जीटी रोड पर रोक दिया। इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया के हम सभी लोग वहीं धरने पर बैठ गए और थोड़ी देर बाद सभा शुरू हो गई । पुलिस धरना दे रहे सभी नेताओं को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गई, वहां पर भी सभी नेताओं ने मिलकर पंचायत की इसके बाद पंचायत में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए।
राजकुमार भाटी ने बताया कि इन तीन प्रस्तावों में खास बात यह थी।
1. मिहिर भोज कॉलेज में लगी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर पवित्र किया जाएगा l
2.प्रतिमा पर लगे शिलापट को हटाकर दूसरा शिलापट लगाया जाएगा जिस पर लिखा होगा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज l
3.आगामी विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेगा l
इन तीनों प्रस्तावों को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान समिति का गठन किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री अंतराम तवर गुड़गांव,श्री रणवीर चंदीला फ़रीदाबाद, डॉक्टर रूप सिंह राजस्थान, मुखिया गुर्जर, राजकुमार भाटी,मा. नेपाल सिंह कसाना,बाबू सिंह आर्य,फ़क़ीरचंद नागर, रविंद्र भाटी, नरेंद्र गुर्जर, डॉक्टर महेंद्र नागर, इंद्र प्रधान, नवीन भाटी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, प्रदीप वर्मा सहारनपुर, संजय प्रधान शामली, प्रवेश गुर्जर सहारनपुर, मैनपाल चौहान शामली, धर्मेंद्र भाटी एडवोकेट, प्रमोद गुर्जर मेरठ, सुशील प्रधान, मनवीर भाटी बिसरख, पप्पू प्रमुख दादरी, विकास भाटी घरबरा, रेखा गुर्जर, सरगम लोहिया, बबीता कराहना, ममता भाटी, दीपक नागर, आलोक नागर, राधाचरण भाटी, विपिन नागर आदि को रखा गया है l
6,119 total views, 2 views today