पुश्ता पार कॉलोनियों में बिजली दिलाना कांग्रेस की प्राथमिकता – पंखुड़ी पाठक
1 min read
नोएडा, 27 सितम्बर। यूपी कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष( सोशल मीडिया) पंखुड़ी पाठक रविवार को पुश्ता पार कॉलोनी अक्षरधाम में लोगों की समस्या सुनने पहुँची। यहां कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में बिजली का अहम मुद्दा उठाया है।
कॉलोनी वासियों ने पंखुड़ी पाठक का भव्य स्वागत किया एवं बताया कि बिजली की समस्या से हज़ारों परिवार त्रस्त है। भाजपा ने पिछले चुनाव से पहले वादा किया था कि इस क्षेत्र को बिजली मिलेगी लेकिन सरकार के 4.5 साल होने पर भी बिजली का कोई अता पता नहीं है ।
ज्ञात हो कि हाल ही में अपनी इसी समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने विधायक का घेराव भी किया था लेकिन निराशा ही हाथ लगी वहीं पंखुड़ी पाठक ने कहा की आज प्रदेश में जनता से जुड़े मुद्दे सिर्फ़ कांग्रेस उठा रही है। बिजली की समस्या को लेकर भी कांग्रेस पार्टी प्रयासरत है जिसके चलते कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमे भी लिखे जा चुके हैं लेकिन कांग्रेसी मुक़दमों से डरने वाले नहीं है और इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे। प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है यहाँ जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं लेकिन फिर भी वादा पूरा नहीं कर सके क्यूँकि इनकी नीयत ग़रीब की भलाई की नहीं बल्कि पूँजीपतियों की भलाई की है।उन्होंने कॉलोनी वासियों से कांग्रेस का साथ देने की अपील की और कहा कि यह मुद्दा हमारी प्राथमिकता है और हम बिजली दिलाने की प्रतिज्ञा कर के जा रहे है जिसपर सभी कॉलोनी वासियों ने एक सुर में इस बार कांग्रेस का साथ देने और प्रियंका गांधी जी के हाथ मज़बूत करने का वादा किया।
इस मौक़े पर कांग्रेस नेता अनिल यादव, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव, हर गोविंद सिंह, विनोद यादव, रीता कुमारी, राम जी, सतपाल यादव, विपिन व अन्य कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
5,882 total views, 2 views today