दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी संजय राणा दादरी से आप के प्रत्याशी घोषित
1 min read-जातीय संतुलन में नोएडा से गुर्जर, दादरी से राजपूत और जेवर से जाट को बनाया प्रत्याशी
-2022 के चुनाव में आप ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर बढ़त बनाई
-सभी राजनीतिक दलों के बीच मंथन शुरू
दादरी, 27 सितम्बर।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूँक दिया है । पार्टी ने अब तक 170 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है रविवार को जारी दूसरी सूची में से दादरी विधानसभा पर संजय राणा को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। संजय राणा दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच में 17 वर्ष पूरे करने के बाद दिल्ली पुलिस से वीआरएस लेकर राजनीति में आये है। पहली बार 2022 में यूपी विधानसभा उतरी आम आदमी पार्टी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जेवर सीट से जाट समुदाय की पूनम सिंह ,दादरी से राजपूत समाज के संजय राणा और नोएडा से गुर्जर समाज के पंकज अवाना को प्रभारी बनाया जोकि पार्टी के संभावित प्रत्याशी है आम आदमी पार्टी ने यूपी में सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करके विपक्ष सभी पार्टियों को सोचने के लिये मजबूर कर दिया है।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने बताया रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह एवं दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक दिलीप पाण्डे ने संजय राणा को दादरी प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की है।
5,488 total views, 2 views today