नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर, 10 जून।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में जिला गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को जिले की तीन अलग-अलग समस्याओं के ज्ञापन सौपे। इनमे नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के किसानों की समस्या के विषय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी के विषय में, लुहारली टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के वाहनों से जबरन टोल वसूली के संबंध में तथा स्थानीय आस पास के ग्रामों के ग्रामीणों से टोल शुल्क ना वसूले जाने के संबंध में और एनटीपीसी दादरी के किसानों की समस्याओ के संबंध में हुए समझौते व पूर्व में आहूत बैठक का कार्य व्रत लागू करने हेतु तीन ज्ञापन जिला अधिकारी गौतम बुध नगर मनीष वर्मा जी को सौपे।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बारी-बारी से तीनों ज्ञापन की समस्याएं जिलाधिकारी मनीष वर्मा के सामने रखी जिसमें जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लुहारली टोल प्लाजा पर किसानों और ग्रामीणों से जबरन टोल वसूली की जाती है जबकि नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के नियम के अनुसार टोल प्लाजा के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण से टोल वसूली नहीं की जा सकती उन गांव की पहचान आईडी देख कर ही टोल वसूली नहीं की जाती है जबकि पूर्व में भी लुहारली टोल प्लाजा पर ग्रामीणों से टोल नहीं वसूला जाता था लेकिन अब टोल प्लाजा कि ठेकेदार कंपनी बदल जाने के कारण किसानों से जबरन टोल वसूला जा रहा है यह तत्काल बंद होना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन मंच के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मंविनदर भाटी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आपके द्वारा दादरी एनटीपीसी की समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी गठित की गई थी और उस कमेटी ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए एक कार्यवृत बनाया था वह कार्यवृत आज तक पूर्ण रूप से एनटीपीसी दादरी के गाँवों में लागू नहीं किया गया है एनटीपीसी दादरी के गाँवों में उस कार्यवृत को तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के किसानों की आबादी एवं 10 प्रतिशत मुआवजे आदि की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया था लेकिन 3 महीने पूरे हो जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं आया है जिससे किसानों में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है
उपरोक्त समस्याओं पर जिला अधिकारी गौतम नगर मनीष वर्मा ने फोन करके लुहारली टोल प्लाजा अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की और कहा कि लुहारली टोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों पर नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के नियमों को समान रूप से लागू किया जाए और मिलने वाली सभी सुविधा दे।
एनटीपीसी दादरी के कार्य व्रत को अति शीघ्र लागू कराया जाएगा और नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से जल्दी ही निर्णय आने की उम्मीद है
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, चाहत प्रधान राजवीर प्रधान , पाला प्रधान, आशीष चौहान,मंविनदर भाटी,रिंकू यादव, विमल त्यागी, दानिश सैफी ,राजवीर चौहान, गजेंद्र बैसोया सतेन्द्र शर्मा, कृष्ण भड़ाना, सोनू लोहिया, यूडी शर्मा, अजब सिंह भाटी,अमित प्रधान, ऐके बैसोया,सत्येंद्र गुर्जर, प्रिंस भाटी, तरुण भाटी, जगबीर भाटी, आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

 7,737 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.