घर घर जाकर अवैध रूप से कोविड वेक्सीन लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार,गौतमबुद्धनगर पुलिस की कार्रवाई
1 min read
-थाना इकोटेक-03 पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
-अवैध रूप से घर-घर जाकर कोविड वेक्सीन लगा रहे थे।2 अभियुक्त गिरफ्तार,
-कब्जे से कोविशिल्ड/कोवैक्सीन/टीटी की 19 वायल्स(4 इस्तेमाल हुई) मय 155 सिरिंज(30 इस्तेमाल हुई) बरामद
गौतमबुद्धनगर, 27 सितम्बर।
थाना इकोटेक-03 पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख के अधिकारीयों के सहयोग से अवैध रूप से घर-घर जाकर कोविड वेक्सीन लगाकर निजी लाभ प्राप्त करने वाले 2 अभियुक्त 1.सुशील पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम खोदना कला, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर व 2.रवि कुमार पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी ग्राम पौन्डरी, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के ग्राम खेडा चौगानपुर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अभियुक्तो के कब्जे से कोविशिल्ड/कोवैक्सीन/टीटी की 19 वायल्स(04 इस्तेमाल हुई) मय 155 सिरिंज(30 इस्तेमाल हुई) की गई है।
अभियुक्तों का विवरण
1.सुशील पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम खोदना कला, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
2.रवि कुमार पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी ग्राम पौन्डरी, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर।
अपराध का ब्यौरा
मु0अ0सं0 675/2021 धारा 420/409/120बी/34 भादवि व 15 इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट-1956 थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर
2,857 total views, 2 views today