नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर फर्जी मुकदमों के खिलाफ किया धरना व प्रदर्शन
1 min read
नोएडा, 28 सितम्बर।
काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराने के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। प्रवक्ता पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदय को सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि रिटायर्ड मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा काँग्रेस नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी पुत्री विधायक आराधना “मोना” मिश्रा एवं काँग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर भाजपा सरकार डराने का कार्य कर रही है। काँग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, भाजपा सरकार के द्वारा किये गए करप्शन को जनता के सामने ले जा रहे हैं और यही सब योगी की भाजपा को सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसीलिए काँग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाये जा रहे हैं। काँग्रेस जनता के माध्यम से यह लड़ाई पहले भी लड़ती आयी है तथा आगे भी लड़ेगी।
आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शाहबुद्दीन, महासचिव विदित चौधरी, मुकेश यादव, लियाकत चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, पवन शर्मा, गौतम अवाना, ललित अवाना, फिरे सिंह नागर, अभिषेक जैन, संजय तनेजा, मधुराज, डॉ सीमा, वीरो देवी, मनविंदर कौर, एस एस राणा, सतेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, राजन बिष्ठ, दयाशंकर पांडेय, यतेंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, रिज़वान चौधरी, जितेंद्र अम्बावत, विक्रम चौधरी, अशरफ, जीतू शर्मा, वीरो देवी, मनविंदर कौर, राजेन्द्र भारद्वाज, जीसान चौधरी, ज्योति पाल,मोहमद गुड्डू, जावेद खान, उपदेश श्रीवास्तव, आरके प्रथम, राहुल, फैजान, ऋषभ,सचिन, दिलशाद, राजकुमार, राजकिशोर, धीरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
गौतमबुद्धनगर जिला इकाई ने भी जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व उनकी पुत्री आराधना मिश्रा के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग करते राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा।
3,736 total views, 2 views today