विश्व रक्तदाता दिवस : 20 वर्ष में 40 बार रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने वाले धर्मेंद्र शर्मा का बाल चिकित्सालय में हुआ सम्मान
1 min read
नोएडा, 14 जून।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाल चिकित्सालय सेक्टर 30 में आयोजित कार्यक्रम में एनईए के उपाध्यक्ष एवं फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा को लगातार स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने में विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र शर्मा अभी तक 40 बार रक्तदान कर चुके हैं। वे नोएडा प्राधिकरण में कर्मी हैं।
इस अवसर पर संस्थान के ब्लड बैंक इंचार्ज प्रोफेसर डॉ सीमा दुआ ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा स्वैच्छिक रक्तदान के साथ-साथ बाल चिकित्सालय में कभी भी रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं एवं ब्लड ग्रुप डाटा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों का सहयोग करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। कोविड काल में भी गंभीर परिस्थितियों के बावजूद उनके द्वारा बाल चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर कुल 7 बार रक्तदान किया था उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत विश्व रक्तदाता दिवस पर चिकित्सालय ने उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने पर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं और पिछले काफी वर्षों से अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह एवं बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे हैं साथ ही साथ कभी भी कहीं भी जरूरत होने पर रक्तदान के लिए सदैव तैयार रहकर मानवधर्म का पालन करने का प्रयास कर रहे हैं ।
21,812 total views, 2 views today