आप के यूथ विंग ने शहीद भगत सिंह का जन्म दिन मनाया
1 min read
नोएडा, 28 सितम्बर।
शहीद भगत सिंह की जन्मजयंती एवं आम आदमी पार्टी यूथ विंग के स्थापना दिवस पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी यूथविंग द्वारा गोष्ठी का आयोजन ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी यूथविंग के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ने कहा आज के युवाओं को भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की जरूरत है शहीदे आजम भगतसिंह के आदर्शों पर चल कर ही देश और समाज मे का भला हो सकता है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल चेची,गोपाल राणा,शहंशाह,यूथविंग कार्यकारणी सदस्यों में जाकिर,समीर,सोनू ,रविन्दर,राजा खान एवं आदि मौजूद रहे।
27,312 total views, 2 views today