विश्व ह्रदय दिवस पर गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ्य शिविर
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 29 सितम्बर।
विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर बुद्धवार को पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह के निर्देशन में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा सिंह पत्नी श्री आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में सीआईआई-यंग इंडियंस नोएडा के सौजन्य से पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों/परिजनों का निःशुल्क ईसीजी, हीमोग्लोबिन और रक्त शर्करा(ब्लड शुगर) का परीक्षण किया गया साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी दिए गए। कोविड -19 महामारी में संक्रमित व्यक्ति को उपचार के बाद ठीक होने पर भी हृदय सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ा है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि पोस्ट कोविड व्यक्ति समय से हृदय विशेषज्ञ से जरूर परामर्श ले।इस शिविर का संचालन एक स्टार्टअप साइटोपोट द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस मौके पर श्रीमती शिखा चौपडा प्रतिनिधि सीआईआई यंग इंडियंस, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता शर्मा उपस्थित रहीं।
2,706 total views, 2 views today