खबर सच के साथ

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने निजी चैनल के कार्यालय पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया, देर रात रिहा किया

1 min read

नोएडा,  29 सितंबर।

गौतमबुद्धनगर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे प्राइवेट न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर नविका कुमार द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सेक्टर 16 ए चैनल के फ़िल्म सिटी कार्यालय पर विरोध मार्च निकाला और गेट के सामने प्रदर्शन किया । बाद में भारी पुलिस बल के बीच पुलिस ने 16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इन सभी को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक पुलिस लाइन में रखा गया। इसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के पश्चिम अध्यक्ष ओमबीर यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी हमारे देश के सच्चे व सर्वमान्य नेता है ,उनके खिलाफ देश भर मैं कोई भी अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करेगा हम उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।देश के लोकतंत्र मे गोदी मीडिया के कुछ लोग मर्यादा तोड़ कर मानवता के खिलाफ कार्य कर रहे है,जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है ।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ही एकमात्र नेता है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ को बुलंद कर रहे है ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि ऐसी छोटी मानसिकता केवल दलाल प्रवक्ति के लोगो की हो सकती है,लोकतंत को बर्बाद करने मे इन लोगो का बहुत बड़ा हाथ है ,हम ऐसे लोगो की घोर निंदा करते है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमबीर यादव ,राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला ,महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस भैया पवार,राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस हेमंत आगले, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,गौतम अवाना,ललित अवाना,आउटरीच के महासचिव विक्रम चौधरी,दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष रणविजय लोचव,राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस इशिता सेंडॉ, रिजवान चौधरी ,जितेंद्र अम्बवता,दया शंकर,अभिषेक जैन ,राजन बिष्ट ,जावेद खान,केवल सिंह ,अमित यादव ,कपिल यादव ,लाला गुर्जर ,सूरज बीडीसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 8,286 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com |All rights reserved. | Newsphere by AF themes.