नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में छिजारसी गांव में अफसरों ने सुनी समस्याएं, सीवर लाइन और पीने के पानी पर सबसे ज्यादा सवाल पूछे

1 min read

नोएडा, 30 सितम्बर।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा रितु माहेश्वरी के निर्देश पर नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रामों के उत्थान हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘नौएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम को नौएडा के ग्रामवासियों द्वारा अत्यन्त पसन्द किया जा रहा है। इसी क्रम मे गुरुवार को नौएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी द्वारा ग्राम छिजारसी का निरीक्षण किया गया। अब तक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल चौदह ग्रामों का निरीक्षण मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा किया जा चुका है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी के साथ महाप्रबन्धक पी के कौशिक, उप महाप्रबन्धक (जल) आर पी सिंह तथा सम्बन्धित वर्क सर्किल, विद्युत / यांत्रिक खण्ड एवं जल खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य ) एवं लेखपाल भी उपस्थित थे। साथ ही ग्राम छिजारसी के विभिन्न निवासीगण भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम छिजारसी में सिविल एवं विद्युत कार्यों से सम्बन्धित 179.00 लाख रुपये के 10 कार्य पूर्ण कराये गये है एवं 9.00 लाख रुपये का 1 कार्य स्ट्रीट लाईट के अनुरक्षण एवं सुदृढीकरण का चल रहा है तथा  289.00 लाख रुपये का एक कार्य छिजारसी से शमशान तक एप्रोच रोड पर सी०सी० कार्य एवं अन्य गलियों में नाली एवं सी०सी० रोड का प्रस्तावित है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्राम छिजारसी में कुल 370 एल.ई.डी. लाईटें स्थापित की गई है।

उल्लेखनीय है कि नौएडा में अब तक 1.00 लाख से अधिक एल०ई०डी० लाईटे लगायी गई हैं, जिनमें 20,000 एल0ई०डी० लाईटे ग्रामों में लगायी गई हैं। विद्युतीकरण व्यवस्था से ग्रामवासी अत्यन्त संतुष्ट हैं। ग्रामवासियों द्वारा नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा प्राधिकरण के सिविल एवं विद्युत कार्यों हेतु ग्रामवासियों द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया तथा सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी विभाग की भरपूर प्रशंसा की गई।

ग्रामवासियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा ग्राम के विकास हेतु कराये गये कार्यों की प्रशंसा के साथ-साथ कुछ नई मागे भी की गई, जिनका विवरण निम्नवत है:-

जल-सीवर सम्बन्धी मांग

1. सीवर लाईन के मेनहोलों को ऊँचा किया जाए।
2. जे-ब्लॉक से सटी ग्रामीण आबादी में जो सीवर लाईन रुकी हुई है, उन्हें जे-ब्लॉक वाली सीवर लाईन में जोड़ना, जैसे- सरकारी स्कूल वाली गली व हरपाल शर्मा मार्किट वाली गली, धोबी वाली गली, 5 प्रतिशत के सामने वाली गली।
3. कई स्थानों पर अभी तक पानी व सीवर की लाईन नहीं डाली गई है, अतः उन स्थानों पर नई लाईन डलवायी जाए।
4. सीवर लाईन की सफाई का कार्य किया जाए।
5. पानी की सप्लाई पौना घंटा आती है, गंगा वाटर पानी नहीं आ रहा है, डेढ़ घंटे कम से कम पानी के प्रेशर के साथ सप्लाई की जाए।

6.गंगा वाटर की सप्लाई में गंदा सीवर का पानी आता है, उसकी गुणवत्ता ठीक की जाए।
7. छिजारसी गाव सेक्टर 63 में सीवर से निकलते गंदे पानी / उफान की गम्भीर समस्या है, अत: बड़ी सीवर लाईन डाली जाए।

UPPCL सम्बन्धी मांग

1. पुस्ता रोड पर रोड के बीचों-बीच लगे ट्रांसफॉर्मर को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

2. ग्राम-छिजारसी में जर्जर हो चुकी विद्युत केबल को बदला जाए।

3. ग्राम की कुछ गलियों (राम किशोर शर्मा, विशम्बर दयाल शर्मा) में विद्युत खन्भे है, परन्तु लाईन नहीं है, उन गलियों में विद्युत लाईन डलवायी जाए।

4. एसिएन्ट का 18 मी० रोड पर 11 के०वी० लाईन का पोल रोड के बीच में है, उसको शिफ्ट करवाया जाए।

भूलेख सम्बन्धी मांग

1. ग्राम के शेष किसानों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्ड आवंटित किया जाए।

2. ग्राम की पुरानी आबादी की बैकलीज का कार्य किया जाए।

3. भूमि अधिग्रहण के समय कृषि भूमि व आबादी का प्रतिकर एक साथ बनाकर एक साथ ही दिया गया था, अतः मजबूरीवश आबादी का प्रतिकर किसानों को उठाना पड़ा था।

सिविल सम्बन्धी मांग

1. पुस्ता रोड से शमशान घाट तक रोड बनाना तथा शमशान घाट में बेन्च का कार्य किया जाए।
2. कम्पोजिट विद्यालय छिजारसी की जर्जर हो चुकी इमारत को बनाया जाए तथा ग्राम में विभिन्न स्थानों पर नाली के जाल का कार्य किया जाए।

3.हरिजन बस्ती में गलियों, जे-ब्लॉक के सामने हरपाल शर्मा मार्किट वाली गली में, डालचन्द वाली गली में विशम्बर शर्मा वाली गली तथा अनिरुद्ध शर्मा वाली गली, बारात घर के सामने, तथा बारात घर के पीछे कुलदीप शर्मा के मकान से आई०टी०आई० तक सी०सी० रोड तथा ग्राम-छिजारसी में विद्यालय परिसर में 2 फुट मिट्टी भराव व इन्टरलॉकिंग टाईल का कार्य किया जाए।

उद्यान सम्बन्धी मांग

1. ग्राम-छिजारसी में तिकोना पार्क में ओपन जिम व पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाए।

2. बारात घर के सामने पार्क तथा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाए।

जन स्वास्थ्य सम्बन्धी मांग

1. नाली व नालों की सफाई का कार्य किया जाए।
2. सफाई कर्मचारी नहीं आता है, सफाई न होने से गन्दगी रहती है, अतः नियमित सफाई करायी जाए।

नियोजन सम्बन्धी मांग
1. ग्राम छिजारसी में हाई स्कूल के लिए कोई नई जगह चिन्हित की जाए।

ग्राम छिजारसी के निरीक्षण के दौरान कुल 22 मांगे प्राप्त हुई, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1. जल सीवर विभाग की कुल प्राप्त 7 मांग

2. UPPCL विभाग की कुल प्राप्त 4 मांग

3. भूलेख विभाग की कुल प्राप्त 3 मांग

4. सिविल (व०स०-चतुर्थ) विभाग की कुल प्राप्त 3 मांग

5. उद्यान विभाग की कुल प्राप्त 2 मांग

6. जन स्वास्थ्य विभाग की कुल प्राप्त 2 मांग

7. नियोजन विभाग की कुल प्राप्त 1 मांग

कुल प्राप्त मांग 22

विद्युत/यांत्रिकी खण्ड से सम्बंधित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इसका मुख्य कारण निरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व ही प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी ग्राम में उपस्थित होकर ग्रामों की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।
मुख्य महाप्रबन्धक की उपस्थिति में नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने के फलस्वरूप ग्रामों से कम मात्रा में शिकायते प्राप्त हो रही है, जिसका मुख्य कारण यह है कि प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारी ग्राम में उपस्थित होकर ग्रामों की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं, जिससे ग्रामवासियों को अत्यन्त सुविधा मिल रही है तथा ग्रामवासी काफी प्रसन्न है।

 4,240 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.