नोएडा के लक्ष्मी नारायण मंदिर की टीम को एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया ने किया सम्मानित
1 min read
नोएडा, 1 अक्टूबर।
नोएडा के सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ब्लड डोनेशन टीम को शुक्रवार को AIIMS, न्यू दिल्ली ने अपने यहाँ रक्त दाता संस्थानों के सम्मान समारोह में सम्मानित किया। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने मंदिर के महासचिव ओ॰ पी॰ गोयल व मंदिर में रक्त शिविर के डायरेक्टर ए के गुप्ता को सम्मान पत्र व शील्ड प्रदान की।
मंदिर की समस्त टीम इसके लिए हर्ष से आल्हादित है इसका उन्हें गर्व है। अब मंदिर टीम भारतीय आर्मी के लिए 17 अक्टूबर को 17वां रक्तदान शिविर करने जा रही है उसके लिए जी जान से जुट गई है। मंदिर समिति के जे एम सेठ ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।
2,859 total views, 2 views today