एमिटी विश्वविद्यालय में हिंदी सप्ताह पर आयोजित हिंदी भाषा मेरी पहचान का समापन
1 min read
नोएडा, 1 अक्टूबर।
एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन द्वारा हिन्दी सप्ताह समारोह (27 सितंबर से 01 अक्टूबर) पर आयोजित हिन्दी भाषा – मेरी पहचान कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इस समापन समारोह में बीएचयू के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा श्रद्धा सिंह और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन की प्रमुख डा अलका मुद्गल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों के नामों की घोषणा भी की गई। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन की डा महिमा गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समापन समारोह में बीएचयू के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा श्रद्धा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा स्वाधीनता के संर्घष में सहायक बनी थी और यह केवल भाषा अभिव्यक्ति व्यक्त करने का साधन नही बल्कि आजादी प्राप्त करने का माध्यम भी बनी। दक्षिण प्रचार सभा, राष्ट्रीय प्रचारिणी सभा आदि ने राजभाषा को बनाने के लिए अनेक कार्य किये है। भारतीयों को हिन्दी या अपनी मातृभाषा में ही शिक्षा देनी चाहिए। हिन्दुस्तानी भाषा द्वारा देश को एकता सूत्र में बांधने के गांधी जी ने सरल सहज भाषा में प्रस्तुती के हिमायती थी। डा सिंह ने कहा एमिटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में हिन्दी के प्रचार और प्रोत्साहन को बढ़ावा देगें।
एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन की प्रमुख डा अलका मुद्गल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी मे हम छात्रों को ना केवल आधुनिक शिक्षा प्रदान करते है बल्कि उन्हे संस्कारों से पोषित करते है। हिन्दी सप्ताह के अंर्तगत हम छात्रों को हिन्दी भाषा के महत्व को बताने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उन्हानें इस एक सप्ताह के कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं और व्याख्यानों की जानकारी भी प्रदान की।
समापन समारोह में हिन्दी भाषा – मेरी पहचान कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के अंर्तगत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्रा सुप्रिया वर्मा को प्रथम, इशिका वाधवा को द्वितीय और देवांशु को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। अनकहें भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी प्रतियोगिता में टी श्रुति को प्रथम और आशी गोयल को द्वितीय पुरस्कार, आलादी की कहानी प्रतियोगिता में सुश्री दिव्या को प्रथम पुरस्कार, वंशिका को द्वितीय और कनिका शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। हिन्दी सिनेमा और मैं प्रतियोगिता में सुश्री महक जैन को प्रथम, अक्षय चौहान को द्वितीय और सुश्री नेहा चंढोक एवं वैष्णवी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे।
3,260 total views, 2 views today