गौतमबुद्धनगर जिले से दो बड़े चेहरे एडवोकेट परमेन्द्र भाटी और अतुल शर्मा सपा में शामिल
1 min read
लखनऊ/गौतमबुद्धनगर, 1 अक्टूबर
गौतम बुद्ध नगर जिले के 2 बड़े चेहरे एडवोकेट परमेन्द्र भाटी और एडवोकेट अतुल शर्मा शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने पार्टी में शामिल कराया उनके साथ गौतम बुध नगर जिले के आधा दर्जन नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं । यह सारी कसरत 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए की जा रही है।
गौतमबुद्धनगर जिले के दो बड़े चेहरे जिनमे सर्व समाज व समस्त प्रदेश के अधिवक्ता समाज से लेकर किसानो में गहरी पैठ रखने वाले बार एसो के पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट को पूर्व मुख्य मंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लखनऊ मुख्यालय में पार्टी में ज़िले व अन्य जनपदो के सैकड़ों समर्थकों सहित शामिल किया साथ ही शामिल होने वाले ब्राह्मण समाज के मज़बूत चेहरा अतुल शर्मा पूर्व अध्यक्ष कलकट्रेट बार एसो एवं पूर्व अध्यक्ष युवा भाजपा अनिल भाटी एड सकीपुर नीरज भाटी एडवोकेट लुहारली, संजय भाटी मकोड़ा पूर्व सदस्य ज़िला पंचायत तथा इनके साथ ज़िला गौतमबुधनगर व अन्य जनपदो के कई दर्जन प्रबुधजनो क़ो समाजवादी पार्टी की स्वयं सदस्यता दिलायी ।
प्रमेन्द्र भाटी एवं अतुल शर्मा के समाजवादी पार्टी में आने से पार्टी को पश्चिमी उ प्र में 55 विधान सभा सीटों पर सीधा फ़ायदा होगा इनको पार्टी में शामिल कराने के लिए गौतमबुद्दनगर से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, ज़िला अध्यक्ष इंदर प्रधान, पूर्व ज़िला अध्यक्ष फ़क़ीरचंद नागर के अलावा लगभग ज़िले समाजवादी पार्टी के दो दर्जन नेता पिछले दो दिनो से लखनऊ में डेरा डाले हुए थे इन लोगों के आज शामिल होने से पूरी समाजवादी पार्टी में एक नई जान पड़ गयी। इससे पहले पीताम्बर शर्मा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।
3,508 total views, 2 views today