गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद किया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 2 अक्टूबर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर श्री लव कुमार के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए पुलिसकर्मियों को उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने को प्रेरित किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में व अन्य सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सभी थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को स्वच्छ व अखण्ड बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्रर कार्यालय सेक्टर 108 पर डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला, एडीसीपी कानून एवं व्यवस्था श्रद्धा पाण्डे, एडीसीपी सुरक्षा/अभिसूचना प्रद्युम्न सिंह, एडीसीपी/स्टॉफ अफसर आशुतोष द्विवेदी व कार्यालय का समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।
1,600 total views, 2 views today