नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में स्वच्छता रैंकिंग अवार्ड समारोह, जानिए कौन रहा किस श्रेणी में अव्वल ?

1 min read

 

नोएडा, 2 अक्टूबर।

नौएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा महात्मा गाँधी जयन्ती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत “75वां आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आर०डब्लू०ए०, ए०ओ०ए०, होटल, ग्राम, मार्केट एसोसिएशन, अस्पताल, सरकारी कार्यालय आदि के मध्य स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में नौएडा क्षेत्र के विभिन्न आर०डब्लू०ए०, ए०ओ०ए०, होटल, ग्राम, मार्केट एसोसिएशन, अस्पताल, सरकारी कार्यालय आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता रैंकिंग में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता के आधार पर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति रितु माहेश्वरी  एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरान्त मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।स्वागत समारोह के उपरान्त नौएडा क्षेत्र में सफाई का कार्य अच्छे ढंग से करने वाले स्वच्छता नायकों एवं स्वच्छता कर्मियों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आर०डब्लू०ए०, ए०ओ०ए०, होटल, ग्राम, मार्केट एसोसिएशन, अस्पताल, सरकारी कार्यालय आदि के मध्य आयोजित स्वच्छता रैंकिंग में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता के आधार पर रैकिंग तैयार कर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मार्केट की श्रेणी में सेक्टर 18 प्रथम स्थान पर

स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन श्रेणी में सैक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने प्रथम स्थान, ब्रहम्पुत्रा सैक्टर-28 मार्केट एसोसिएशन ने द्वितीय स्थान एवं कंचनजंगा मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-53 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सरकारी कार्यालयों में गेल पहले स्थान पर

स्वच्छ सरकारी कार्यालय की श्रेणी में गैस अथोरिटी इण्डिया लिमिटेड (गेल) सैक्टर-01 ने प्रथम स्थान भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) सैक्टर-16एने द्वितीय स्थान एवं नेशलन थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)सैक्टर-24ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हॉस्पिटल की श्रेणी में कैलाश को पहला स्थान

स्वच्छ अस्पताल की श्रेणी में कैलाश अस्पताल सेक्टर-71 ने प्रथम स्थान, फेलिक्स अस्पताल सैक्टर-137 ने द्वितीय एवं आई केयर अस्पताल सेक्टर-26 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आरडब्ल्यूए की श्रेणी में सेक्टर 47 प्रथम

स्वच्छ आर०डब्लू०ए० की श्रेणी में आर०डब्लू०ए० सैक्टर-47 ने प्रथम स्थान, अरुण विहार वार्ड 2ए सैक्टर-28 ने द्वितीय स्थान, हिमगिरी रेजिडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-34 ने भी द्वितीय स्थान, आर०डब्लू०ए० सैक्टर-51 ए-बी ब्लॉक ने तृतीय एवं आर०डब्लू०ए सैक्टर-122 ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

होटल की श्रेणी में रेडिसन होटल

स्वच्छ होटल की श्रेणी में रेडिसन होटल सैक्टर-55 प्रथम स्थान, रेडिसन ब्लू होटल सैक्टर-18 द्वितीय स्थान एवं मोजेक होटल सैक्टर-18 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एपीजे स्कूल सेक्टर 16 ए प्रथम स्थान पर

स्वच्छ स्कूल की श्रेणी में एपीजे स्कूल सेक्टर-16ए ने प्रथम स्थान, मयूर स्कूल सैक्टर-126 ने द्वितीय स्थान एवं सरला चौपड़ा डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल सेक्टर-56 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्रांड ओमेक्स को स्वच्छ एओए  में मिला पहला स्थान

स्वच्छ ए०ओ०ए० की श्रेणी में ग्राण्ड ओमेक्स सैक्टर-93बी ने प्रथम स्थान, सेन्चुरी अपार्टमेंट सैक्टर-100 ने द्वितीय स्थान एवं गुलशन विवान्ते मैन्टिनेन्स कमेटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बिशनपुरा गांव को पहला स्थान

स्वच्छ ग्राम की श्रेणी में ग्राम बिशनपुरा ने प्रथम स्थान, ग्राम रोहिल्लापुर ने द्वितीय स्थान और ग्राम सुल्तानपुर ने तृतीय स्थान एवं ग्राम नंगली वाजिदपुर ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार के बाद विभिन्न समूह हुए सम्मानित

नौएडा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न समूहों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें वेस्ट एंटरप्रेन्योर्स में मैसर्स यूफलेक्स इण्डिया एवं मैसर्स इको स्कॉप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, नौएडा क्षेत्र के विभिन्न एसोसिएशन एवं समूहों में नौएडा एप्रियल एक्सपोर्ट क्लस्टर, नौएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसियेशन (NOFAA), नौएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA), फैडरेशन ऑफ नौएडा रेजिडेन्शियल वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA), Club -26 सैक्टर-26 एवं 7x Welfare, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सेल्फ हैल्प ग्रुप्स में इटरनल एनर्जी फाउण्डेशन, चैलेन्जर ग्रुप, सकल्प ग्रुप एवं जनजागरण संस्था को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नौएडा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक एन०जी०ओ० मैसर्स ट्री, मैसर्स साफ (SAAF), मैसर्स विजन्स अहेड फाउण्डेशन, ग्लोबल फाउण्डेशन एवं श्री नारायण संस्कृति चेतना न्यास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही स्वच्छ स्मॉल स्केल वेन्डर्स में श्री राज अहमद एवं श्री शीशपाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता रैकिंग पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न समूहों को सम्मानित करने के उपरान्त नौएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह द्वारा समारोह को सम्बोधित किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी  द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई एवं विशेष कार्याधिकारी डा० अविनाश त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कचरा एम्बुलेंस सेवा शुरू

कार्यक्रम समापन के उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा नौएडा क्षेत्र में कचरा एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया गया। नौएडा क्षेत्र के प्रत्येक वर्क सर्किल हेतु 1 कचरा एम्बुलेंस (कुल 10 कचरा एम्बुलेंस) नियुक्त की गयी है। यह एम्बुलेंस आकस्मिक सेवा के रूप में कार्य करेगी। उक्त कचरा एम्बुलेंस सेवा का टोल फ्री नं0 18001807995 है।

ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रितु माहेश्वरी के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, वित्त नियंत्रक श्री सुधीर सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी, महाप्रबन्धक श्री पी०के० कौशिक, वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) श्री एस०सी० मिश्रा परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-प्रथम श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-द्वितीय श्री आर०के० शर्मा, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-प्रथम / द्वितीय, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य ) – प्रथम / द्वितीय एवं नौएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कुशल पाल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 3,817 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.