नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने सेक्टर 100 में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में किया वृक्षारोपण
1 min readनोएडा, 30 जुलाई।
नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन एवं आरडब्लूए सेक्टर-100 के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार सेक्टर-100 के सी ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत, विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए, जिसमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। अभियान की शुरुआत मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा डा॰ लोकेश एम ने पहला पौधा लगाकर किया किया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण समारोह में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है, और इससे नोएडा के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में मदद मिलेगी इस अवसर पर उपस्थित लोगों से विशेष रूप से यह कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पेड़ लगाने का ही नहीं, बल्कि उस पेड़ देखभाल करने का भी संकल्प लेना चाहिए
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, और इसे बढ़ावा देने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सेक्टर के अलावा नोएडा शहर में सीईओ के द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्यों की बहुत प्रशंसा की तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी निवासियों की तरफ़ से सीईओ का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के निदेशक आनंद मोहन, वरिष्ठ प्रबंधक राजकमल सिंह,उप निदेशक राजेंद्र सिंह,ज्ञानेन्दर यादव,एनईए महासचिव जितेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, सचिव नीरज राणा,अमित कुमार,सुभाष कुमार, आर डबलू ए के सुमेर रावत,अशोक चौहान ,करतार चौहान,अजब कसाना,एन. के. श्रीवास्तव,सतीश अवाना,राजू बख़्शीं,महेंद्र नागर,विजेंदर सिंह,विकास,आशीष कसाना,मनीष कुमार,ओमबीर सिंह,आदि व अन्य कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
22,017 total views, 4 views today